प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज सुबह 10 बजे 82वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्‍मेलन के उद्घाटन सत्र को वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के माध्‍यम से संबोधित करेंगे. अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों का सम्‍मेलन (एआईपीओसी) भारत में व्‍यवस्‍थापिकाओं की शीर्ष संस्‍था है, जो 2021 में अपना शताब्‍दी वर्ष मना रही है. एआईपीओसी का शताब्‍दी वर्ष मनाने के लिए अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्‍मेलन के 82वें संस्‍करण का आयोजन 17-18 नवम्‍बर, 2021 को शिमला में किया जाएगा. प्रथम सम्‍मेलन का आयोजन भी शिमला में 1921 में किया गया था. इस अवसर पर लोकसभाध्‍यक्ष, हिमाचल प्रदेश के मुख्‍यमंत्री और राज्‍यसभा के उपसभापति उपस्थित रहेंगे.


हिमाचल के राज्यपाल करेंगे समापन


पीठासीन अधिकारियों के इस सम्मेलन का उद्घाटन सत्र की शुरूआत जहां खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे वहीं इसका समापन हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर करेंगे. आपको बता दें पीठासी अधिकारियों का यह सम्मेलन साल 1921 से आयोजित किया जा रहा है. आज प्रधानमंत्री के संबोधन के दौरा न लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और राज्यपाल राजेन्न विश्वनाथ अर्लेकर मौजूद रहेंगे.


 पीएम मोदी ने कल किया था पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्धघाटन


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के सुल्तानपुर में 341 किमी लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया. इसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि तीन-चार साल पहले जहां सिर्फ जमीन थी, अब वहां से होकर इतना आधुनिक एक्सप्रेस-वे गुजर रहा है. जब तीन साल पहले मैंने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया था तब ये नहीं  सोचा था कि कि एक दिन उसी एक्सप्रेस-वे पर विमान से मैं खुद उतरूंगा.


यह भी पढ़ें:


जानिए- पूर्व सांसद और बाहुबली नेता रह चुके शहाबुद्दीन के परिवार में कौन-कौन है? हाल ही में बेटे ओसामा और बेटी हेरा की भी हुई है शादी


Punjab: पंजाब सरकार Halwara Airport का नाम शहीद करतार सिंह के नाम पर रखने का प्रस्ताव केंद्र को भेजेगी