Delhi Liquor Scam: शराब घोटाला मामले में दो दिन पहले राउज एवेन्यू कोर्ट की आब्जर्वेशन आने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) की ओर से बीजेपी (BJP) पर हमला बोलने का सिलसिला जारी है. एक दिन पहल आतिशी ने बीजेपी नेताओं पर हमला बोला था, उसके बाद सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ट्विटकर कहा कि हम पहले दिन से कहते आये हैं कि शराब घोटाला (Delhi Excise policy) झूठा है. अब आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay singh) ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी और केंद्र सरकार पर हमला बोल दिया है.
राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने इस मामले में केंद्र सरकार और बीजेपी दोनों को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले हवा में ही इस घोटाले और जांच की बात करते थे. ED और सीबीआई ने शुरू में ही कह दिया कि 100 करोड़ का घोटाला है, लेकिन चार्जशीट में 30 करोड़ की बात कही. वो भी यह कि तीस करोड़ राजेश जोशी के जरिए गोवा चुनाव में खर्च किए गए. छह महीने से ED सीबीआई पूरा विभाग गोवा में लगा रहा और फिर कोर्ट में कहा गया कि गोवा चुनाव में सिर्फ 19 लाख रुपये कैश में AAP ने खर्च किया है. इसके बाद कोर्ट ने दो लोगों यानी गौतम मल्होत्रा और राजेश जोशी को जमानत दे दी. अब नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और बीजेपी को माफी मांगनी चाहिए. हम पहले दिन से कह रहे हैं कि इसका कोई सबूत नहीं है, लेकिन जबरदस्ती प्रमाण बनाया जा रहा है. चंदन रेड्डी, समीर महेंद्रू, अरुण पिल्लई सबने कहा कि जांच एजेंसियों ने जबरदस्ती बयान लिया है.
सीएम केजरीवाल के खिलाफ BJP की साजिश
संजय सिंह ने दावा किया है कि BJP का तथाकथित शराब घोटाला “हवा हवाई” निकला‼️ राउज एवेन्यू कोर्ट के आदेश के बाद पूरी दुनिया को पता चल गया कि #SharabGhotalaJhoothaHai है. पीएम नरेंद्र मोदी के कहने पर बीजेपी वालों ने अरविंद केजरीवाल जी को बदनाम करने की गहरी साजिश रची थी। ED-CBI का आरोप फर्जी निकला.
यह भी पढ़ें: Delhi politics: 'अरविंद केजरीवाल इस दिन जा सकते हैं जेल', दिल्ली BJP अध्यक्ष का दावा