Delhi News: दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (Virendra Sachdeva) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi Birthday) को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है. उन्होंने अपने पोस्ट (एक्स) में लिखा है कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. मैं ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं. आप हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं. 



कपिल मिश्रा ने पीएम को ऐसी दी बधाई


दिल्ली बीजेपी के उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा ने अपने पोस्ट (एक्स) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा है कि मैंने अपने परिवार की ओर से पीएम मोदी को शुभकामनाएं देने के लिए एक ईकार्ड बनाया है. ई-कार्ड उन्होंने लिखा है कि पीएम मोदी के लिए बेहतर स्वास्थ्य और उल्लासपूर्ण जन्मदिन की कामना की है. 



जन्मदिन पर पीएम देंगे देश को 3 बड़ी सौगात


पश्चिम दिल्ली से बीजेपी सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने अपने पोस्ट एक्स में लिखा है कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के उत्थान से लेकर राष्ट्र एकता, अखंडता, गौरव व समृद्धि के लिए समर्पित देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई. आज प्रधानमंत्री जी अपने जन्मदिवस के अवसर पर देश को तीन बड़ी सौगात देंगे.


बीजेपी सांसद ने की दीर्घायु की कामना  


दक्षिण दिल्ली से सांसद रमेश बिधूड़ी ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर अपने पोस्ट एक्स में लिखा है कि सनातन संस्कृति के वाहक,आधुनिक भारत के शिल्पकार,राष्ट्रसेवा एवं जनहित को सर्वोपरि रखने वाले मां भारती के सपूत, विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. ईश्वर आपको सदैव स्वस्थ रखे आप दीर्घायु हों व हमें प्रेरणा देते रहें. पूर्व क्रिकेटर और पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए अपने पोस्ट एक्स में लिखा है कि उनके नेतृत्व में भारत सोने की चिड़िया, विश्व का मुकुट बनने की अपनी नियति को पूरा कर रहा है!


यह भी पढ़ें: Delhi Metro: पीएम मोदी करेंगे यशोभूमि द्वारका मेट्रो स्टेशन का उद्घाटन, मेन दिल्ली से स्मार्ट सिटी का बढ़ेगा संपर्क