Delhi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Birthday) का आज जन्मदिन है. उन्हें सुबह से ही राजनेता, गणमान्य लोगों से लेकर सोशल मीडिया यूजर्स तक इसकी बधाई दे रहे हैं. इस बीच पीएम मोदी ने दिल्ली के धौला कुआं से द्वारका तक मेट्रो (Delhi Metro) में सफर किया. मेट्रो से सफल के दौरान उन्होंने हर बार की तरह इस बार भी यात्रियों से बातचीत की. इस दौरान मेट्रो में सफल कर रही एक लड़की ने उन्हें जन्मदिन की बधाई, जिसने देश और दुनिया के लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया. लड़की ने जिस अंदाज में और जिस भाषा में पीएम मोदी को बर्थडे की बधाई दी, वो सभी को चौका रहा है. यही वजह है कि लड़की द्वारा बधाई देने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल (Video viral) हो रहा है. 


संस्कृत में बधाई पाकर PM हुए गदगद


दरअसल, मेट्रो में सफर के दौरान लड़की ने पीएम मोदी से मुलाकात होने पर उन्हें संस्कृत भाषा में जन्मदिन की बधाई दी. जी हां, वही संस्कृति भाषा जो भारतीय परंपरा में देवभाषा के रूप में लोकप्रिय है, तो आज के दौर में कुछ लोग इस भाषा पर तंज कसने से भी बाज नहीं आते. फिलहाल, वीडियो में आप साफ तौर पर सुन सकते हैं कि लड़की पीएम मोदी से कहती है कि आज आपका जन्मदिन हैं. मैं, आपको संस्कृत में बधाई देना चाहती हैं. लड़की की बात सुन, पीएम मोदी के चेहरे की झलक देखते ही बनती है. पीएम की ओर से संस्कृत में बधाई देने की इजाजत मिलने पर, लड़की ने 'जन्मदिन मिदं...' श्लोक गाकर उन्हें शुभकामना दी. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे हैं, लड़की ने जो श्लोक गाया है, उसका मतलब क्या है?



यात्रियों से संवाद करते नजर आये Modi


बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली मेट्रो में धौला कुआं से द्वारका तक एयरपोर्ट लाइन से सफर किया. उसके बाद उन्होंने दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन पर द्वारका सेक्टर-21 से सेक्टर-25 में नये मेट्रो स्टेशन ‘यशोभूमि’ तक के विस्तार का उद्घाटन किया. मेट्रो अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री धौला कुआं मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो में सवार हुए. इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री को यात्रियों से संवाद करते भी देखा गया. कुछ यात्री प्रधानमंत्री के साथ सेल्फी लेते भी नजर आए.


IICEC राष्ट्र को समर्पित


दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो विस्तार के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेट्रो कर्मचारियों से भी संवाद किया. इसके बाद प्रधानमंत्री ने विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर ‘पीएम विश्वकर्मा’ योजना की शुरुआत की घोषणा की. उन्होंने द्वारका में इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर राष्ट्र को समर्पित किया. 


यह भी पढ़ें: Delhi Metro के नए स्टेशन के उद्घाटन पर CM को न बुलाने के लिए AAP का BJP पर हमला, कहा- 'प्रधानमंत्री जी आप...'