PM Modi Wishes Delhi CM On His Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को उनके जन्मदिन पर बधाई दी और उनके उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु होने की कामना की. केजरीवाल मंगलवार को 54 साल के हो गए. उन्होंने शुभकामनाओं के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया. पीएम मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जन्मदिन की बधाई. मैं उनके लंबे जीवन और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं.’’


केजरीवाल ने दी ये प्रतिक्रिया


प्रधानमंत्री की शुभकामनाओं पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘थैंक्यू सर.’’ हरियाणा के भिवानी में 16 अगस्त 1968 को जन्मे केजरीवाज दिल्ली के सातवें मुख्यमंत्री हैं. वह दिल्ली और पंजाब की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक भी हैं.



Delhi News: दिल्ली के IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर अब बिना डॉक्यूमेंट्स दिखाए होगी एंट्री, बस करना होगा ये काम


आज गुजरात जाएंगे केजरीवाल


केजरीवाल आज (मंगलवार) एक दिन की यात्रा पर गुजरात जाएंगे और कच्छ जिले के भुज में एक कार्यक्रम में भाग लेंगे. पार्टी के एक नेता ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी है. आप नेता अरविंद केजरीवाल की एक महीने में गुजरात की यह चौथी यात्रा है. राज्य में इस वर्ष के अंत में चुनाव होना है. आप की गुजरात इकाई के महासचिव मनोज सोरथिया ने एक वीडियो संदेश में कहा, "केजरीवाल मंगलवार को गुजरात आएंगे. वह भुज में संवाददाता सम्मेलन करेंगे और एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. भुज में वह राज्य के लोगों के लिए कुछ अहम घोषणाएं करेंगे. वह पार्टी नेताओं के साथ चुनाव के संबंध में बैठक भी करेंगे."


Delhi Crime: दिल्ली अपराध की राजधानी भी बनती जा रही है, साल के पहले छह महीनों में हुई लूट की पांच हजार से अधिक वारदातें