Saurabh Bharadwaj On PM Modi Degree: दिल्ली सरकार (Delhi Government) में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और डिग्री को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर हमला बोला. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि क्या ऐसा व्यक्ति जो नैतिक तौर पर इतना संकीर्ण हो. अपनी नकली डिग्री बना रखी है. क्या ऐसे व्यक्ति को पीएम, सांसद, विधायक मंत्री होना चाहिए? उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से एक बहस देश में चल रही है. पीएम मोदी के डिग्री के विषय में इतना रहस्य क्यों बना है? डिग्री और क्वालिफिकेशन रहस्य नहीं हो सकती. आप उसे लेकर घर बैठे, असली नकली है या नहीं, किसी से लेना-देना नहीं, लेकिन जैसे ही आप कोई दावा करते हैं तो उस पर वेरिफिकेशन होना स्वाभाविक है.


मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि डिग्री दिखाने पर वेरिफिकेशन का प्रोसेस इनबिल्ट है. साधारण कंपनी के एचआर के पास इतनी शक्ति है कि वो किसी भी कंपनी के कर्मचारी की डिग्री का वेरिफिकेशन कर सकता है. पीएम की डिग्री पर इतनी चर्चा क्यों? इस पर बहस क्यों इतना रहस्य दिल्ली और गुजरात यूनिवर्सिटी ने बना कर रखा है. रिकॉर्ड नहीं दिखाएंगे. इसमें कुछ तो रहस्य है. देश को पीएम मोदी को सच बताना चाहिए, नहीं बताने से आशंका है.


'सवाल शैक्षिक योग्यता का नहीं'


उन्होंने कहा, "पीएम बनने के लिए कोई शैक्षिक योग्यता अनिवार्य नहीं है. सवाल शैक्षिक योग्यता का नहीं है. क्या नैतिक अधमता का सवाल तो नहीं आ गया आपमें. अगर किसी के पास डिग्री नहीं है और वो कह रहा कि उसके पास पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री है तो सवाल नैतिक अधमता का आ जाता है. पीएम झूठ बोल रहे हैं कि नाली पर बैठकर चाय बनाई. एक जगह पीएम ने कहा कि क्लाइमेट चेंज कुछ नहीं, हर साल सारी दुनिया के देश चिंता करते हैं, कोई पढ़ा-लिखा आदमी ऐसी बात नहीं करेगा, 5वीं के बच्चे को भी ये पढ़ाया जाता है. A+B * 2 कैसे हो सकता है?"


'सीएम केजरीवाल 5 मास्टरों के नाम बता देंगे'


दिल्ली के मंत्री ने कहा कि जब आप किसी से कुछ सुन लेते हैं, ये बातें जब पीएम करते हैं तो लोगों के मन में सवाल आता है कि उन्होने कहां पढ़ाई की है? जानकारी रोकने की कोशिश हो रही है तो रहस्य बनता है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बता देंगे कि उन्होने आईआईटी से पढ़ाई की है. 5 मास्टरों के नाम बता देंगे. कॉलेज की कैंटीन बता देंगे. हम सबके दोस्त एफबी पर जुड़े हैं. अरविंद केजरीवाल अपने 15 सहपाठियों के नाम बता देंगे. आरटीआई से आईआईटी खड़गपुर से मॉर्कशीट लें. सवाल खड़े हो रहे हैं और पूरे देश को जानना चाहिए. बीजेपी एक दिन हमारे सारे सवालों का जवाब दे, फिर एक्साइज पर चर्चा कर लेंगे.


ये भी पढ़ें- Antibiotics: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सर्दी-खांसी-बुखार होने पर न करें एंटीबॉयोटिक के इस्तेमाल, सरकार ने जारी की चेतावनी