PM Narendra Modi Visit Gurdwara Rakabganj Sahib: दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री के गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब में आगमन पर खुशी जताते हुए कहा कि यह सिख समुदाय के लिए गर्व का क्षण है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने सिखों के बलिदान और सेवा के गौरवशाली इतिहास को साझा कर पूरी दुनिया के सामने सिख विरासत की गरिमा को बढ़ाया है.


मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने आगे कहा, "प्रधानमंत्री मोदी ने आपातकाल के दौरान पगड़ी पहनने के अनुभव को याद किया. यह स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि सिख पहचान और उनकी संस्कृति के प्रति उनका गहरा सम्मान है." उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने हमेशा सिख समुदाय के योगदान को सराहा है और उनकी सुरक्षा एवं सम्मान के लिए कई बड़े फैसले भी लिए हैं.


न्यूजीलैंड में भी बढ़ेगा सिखों का सम्मान
मंत्री सिरसा ने कहा, "न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री को गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब लाकर, पीएम मोदी ने यह सुनिश्चित किया कि न्यूजीलैंड में सिखों को सर्वोच्च सम्मान मिले." उन्होंने कहा कि यह दुनिया भर में सिख समुदाय की सकारात्मक छवि को मजबूत करने वाला कदम है.


गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब का ऐतिहासिक महत्व
गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब सिख इतिहास का एक महत्वपूर्ण स्थल है. यह वही स्थान है जहां गुरु तेग बहादुर जी के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया था. गुरु तेग बहादुर जी ने धर्म और मानवता की रक्षा के लिए बलिदान दिया था. उनके बलिदान को पूरी दुनिया सलाम करती है.



पीएम मोदी का सिख समुदाय से गहरा जुड़ाव
प्रधानमंत्री मोदी पहले भी सिख समुदाय के हितों को ध्यान में रखते हुए कई अहम फैसले ले चुके हैं. चाहे दस गुरु साहिबानों से जुड़े स्थलों के विकास की बात हो या फिर 1984 सिख दंगों के पीड़ितों को न्याय दिलाने का मुद्दा, उन्होंने हर बार सिख समाज के साथ मजबूती से खड़े होने का संदेश दिया है. मंत्री सिरसा ने कहा कि गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब में प्रधानमंत्री मोदी और न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री का आगमन पूरी दुनिया को सिख धर्म की महानता और उसके मूल्यों से अवगत कराने का अवसर है.


यह भी पढ़ें- Delhi: हंगामे के बीच MCD सदन की बैठक में 22 प्रस्ताव पास, AAP और BJP पार्षदों में तीखी नोकझोंक