दिल्लीवासियों को चुनाव से पहले सौगात, PM मोदी ने कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया
Delhi News: पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली मेट्रो फेज-4 के तहत जनकपुरी और कृष्णा पार्क के बीच करीब 1,200 करोड़ रुपये की लागत वाले 2.8 किलोमीटर लंबे हिस्से का भी उद्घाटन किया.
Delhi Metro Expansion: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार (05 जनवरी) को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में संपर्क बढ़ाने वाले साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे हिस्से सहित 12,200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इससे पहले, प्रधानमंत्री ने साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन से न्यू अशोक नगर आरआरटीएस स्टेशन तक नमो भारत ट्रेन में यात्रा की और इस दौरान यात्रियों से संवाद भी किया.
दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के इस हिस्से के निर्माण की लागत करीब 4,600 करोड़ रुपये है. इस उद्घाटन के साथ ही दिल्ली को अपना प्रथम नमो भारत संपर्क मिल गया. इससे दिल्ली और मेरठ के बीच लाखों यात्रियों को तीव्र गति और आरामदायक यात्रा के साथ बेहतर सुरक्षा और विश्वसनीयता का लाभ मिलेगा.
जनकपुरी और कृष्णा पार्क के बीच मेट्रो का उद्घाटन
प्रधानमंत्री ने दिल्ली मेट्रो चरण-4 के अंतर्गत जनकपुरी और कृष्णा पार्क के बीच करीब 1,200 करोड़ रुपये की लागत वाले 2.8 किलोमीटर लंबे हिस्से का भी उद्घाटन किया. यह दिल्ली मेट्रो चरण-4 का पहला खंड है जिसका उद्घाटन किया गया. आधिकारिक बयान में कहा गया कि इससे पश्चिमी दिल्ली के कृष्णा पार्क, विकासपुरी, जनकपुरी के कुछ क्षेत्रों और इनसे जुड़े अन्य इलाकों को लाभ मिलेगा.
पीएम ने रिठाला-कुंडली मेट्रो कॉरिडोर की आधारशिला रखी
प्रधानमंत्री ने दिल्ली मेट्रो फेज-4 के 26.5 किलोमीटर लंबे रिठाला-कुंडली खंड की आधारशिला भी रखी, जिसकी लागत करीब 6,230 करोड़ रुपये होगी. यह कॉरिडोर दिल्ली के रिठाला को हरियाणा के नाथूपुर (कुंडली) से जोड़ेगा, जिससे दिल्ली और हरियाणा के उत्तर-पश्चिमी इलाकों में कनेक्टिविटी में काफी सुधार होगा. इससे लाभान्वित होने वाले प्रमुख क्षेत्रों में रोहिणी, बवाना, नरेला और कुंडली शामिल हैं, जिससे आवासीय, कमर्शियल और इंडस्ट्रियल क्षेत्रों तक पहुंच में सुधार होगा.
बयान में कहा गया कि एक बार इस मेट्रो खंड के शुरू होने के बाद दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में यात्रा को सुविधाजनक बनाया जा सकेगा. प्रधानमंत्री ने नयी दिल्ली के रोहिणी में केंद्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान (सीएआरआई) के लिए नए अत्याधुनिक भवन की आधारशिला भी रखी जिसका निर्माण लगभग 185 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा. बयान के मुताबिक, यह परिसर अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवा और चिकित्सा सुविधा प्रदान करेगा.
नए भवन में प्रशासनिक ब्लॉक, ओपीडी ब्लॉक, आईपीडी ब्लॉक और एक समर्पित उपचार ब्लॉक होगा. इससे रोगियों और शोधकर्ताओं दोनों के लिए एक एकीकृत और निर्बाध स्वास्थ्य सेवा अनुभव सुनिश्चित किया जा सकेगा. प्रधानमंत्री ने इन विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास से पहले कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की जनता को ऐसी सरकार चाहिए जो चौतरफा विकास के साथ-साथ जनकल्याण के लिए पूरी तरह समर्पित हो.
दिल्ली-एनसीआर के लिए बेहद महत्वपूर्ण दिन- पीएम
पीएम मोदी ने X पर सिलसिलेवार पोस्ट में दिल्ली-एनसीआर के लिए रविवार को बेहद महत्वपूर्ण दिन भी बताया. उन्होंने कहा, ''दिल्ली-एनसीआर के लिए आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण है. आज पहली बार जहां नमो भारत ट्रेन राजधानी में प्रवेश करेगी, वहीं दिल्ली मेट्रो के विस्तार सहित कई विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास का सुअवसर मिलेगा.''
दिल्ली में चौतरफा विकास के लिए समर्पित सरकार चाहिए- पीएम
प्रधानमंत्री ने कहा, ''दिल्ली की जनता-जनार्दन को अब राजधानी के चौतरफा विकास के साथ-साथ जनकल्याण को पूरी तरह समर्पित सरकार चाहिए. केंद्र सरकार दिल्ली में क्षेत्रीय संपर्क के विस्तार के साथ ही सफर को सुविधाजनक बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.'' प्रधानमंत्री ने पिछले दिनों राष्ट्रीय राजधानी में 4500 करोड़ रुपये की कई परियोजानाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया था.
PM मोदी ने अरविंद केजरीवाल पर बोला था हमला
उन्होंने झुग्गी झोपड़ी के निवासियों के लिए 1,675 नवनिर्मित फ्लैटों का उद्घाटन करते हुए दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी पर करारा हमला भी किया था. मोदी ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा था, ''मैंने कभी अपने लिए घर नहीं बनाया. मैं भी शीशमहल बना सकता था लेकिन मोदी का सपना है कि हर गरीब को घर मिले.'' उन्होंने केजरीवाल को कट्टर बेईमान और दिल्ली सरकार को राजधानीवासियों के लिए 'आपदा' करार दिया था. दिल्ली में फरवरी में विधानसभा चुनाव होना है.
ये भी पढ़ें:
रमेश बिधूड़ी के विवादित बयान पर संजय सिंह बोले, 'संदीप दीक्षित और अजय माकन की हिम्मत नहीं कि...'