Lok Sabha Elections: दिल्ली में BJP का चुनाव प्रचार पकड़ेगा जोर, 15 मई के बाद राजधानी में होगी पीएम मोदी की दो रैली
Delhi Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली में बीजेपी के चुनाव प्रचार को अब और रफ्तार मिलने वाली है क्योंकि पीएम नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के कई बड़े नेता आने वाले दिनों में प्रचार में उतरेंगे.
Delhi News: पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) देश के अलग-अलग हिस्सों ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. अब दिल्ली (Delhi) में उनकी रैलियों का भी कार्यक्रम लगभग तय हो गया है. राजधानी दिल्ली में 25 मई को मतदान होना है. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी 15 मई के बाद दिल्ली में दो रैलियां कर सकते हैं. दिल्ली में पीएम मोदी के अलावा पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह और योगी आदित्यनाथ भी प्रचार करते हुए नजर आएंगे.
दिल्ली बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि पीएम मोदी दो रैलियां कर सकते हैं. संभवतः उनकी रैली 18-22 मई के बीच होगी. उधर, दिल्ली बीजेपी की मीडिया इकाई ने जानकारी दी है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बीजेपी के चांदनी चौक के प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करेंगे. इसके अलावा राजस्थान के मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर पूर्वी दिल्ली में हर्ष मल्होत्रा के लिए बुधवार शाम रोड शो करेंगे.
मनोज तिवारी के क्षेत्र में ये नेता करेंगे प्रचार
वहीं, उत्तर-पूर्व दिल्ली के प्रत्याशी मनोज तिवारी के समर्थन में हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर जनसभा में हिस्सा लेंगे. जबकि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री अमित शाह की रैलियों और रोड शो की तैयारी चल रही है. बीजेपी की तैयारियों की बात करें तो महिला मोर्चा सम्मेलन का आयोजन करने जा रही है जो कि 14 जिला इकाइयों में आयोजित किया जाएगा.
बीजेपी की महिला इकाई संभालेगी मोर्चा
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने जानकारी दी कि इन बैठकों में सोशल मीडिया के प्रभावशाली हस्ती भी हिस्सा लेंगे. दिल्ली बीजेपी के महिला मोर्चा प्रमुख ऋचा पांडे मिश्रा ने बताा कि सम्मेलन की शुरुआत बुधवार से उत्तर पश्चिम जिले से की जा रही है. जबकि सचदेवा ने बताया कि हर सम्मेलन में कम से कम तीन हजार महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: मायावती की पार्टी पर संजय सिंह का हमला, कहा- 'BSP बन गई BJP, हाथी के सूंड़ पर...'