PM Narendra Modi Oath Ceremony Today: लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम आने के पांच दिन बाद रविवार (9 मई) को नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ देर शाम लेंगे. लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने वालों में वह देश के पहले पीएम पंडित जवाहर लाल नेहरू के बाद दूसरे राजनेता होंगे. नरेंद्र मोदी पीएम पद की शपथ लेने से सुबह के समय राजघाट पहुंच कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. वह वॉर मेमोरियल भी जाएंगे. इस बीच मोदी कैबिनेट के शपथ ग्रहण समारोह को ध्यान में रखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. ताकि किसी भी तरह के व्यावधान से बचा जा सके. 


दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी में बताया है कि शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर नौ जून को दोपहर दो बजे से रात 11 बजे तक राष्ट्रपति भवन के आसपास विशेष यातायात व्यवस्था लागू रहेगी. पुलिस ने दिल्ली वालों से अपील की है कि वो एडवाइजरी का पालन करें. बेहतर रहेगा कि घर से निकलने से पहले एडवाइजरी को जरूर पढ़ लें. 






आठ घंटे तक हवाई उड़ानों पर रोक 


दिल्ली में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को ध्यान में रखते हुए रविवार को अपराह्न तीन बजे से रात 11 बजे तक हवाई क्षेत्र पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. ये प्रतिबंध अनुसूचित ऑपरेटर की निर्धारित उड़ानों पर लागू नहीं होंगे. भारतीय वायुसेना, सीमा सुरक्षा बल और सेना के हेलीकॉप्टर संचालन पर भी प्रतिबंध का कोई असर नहीं होगा. सरकारी विमान और हेलीकॉप्टर इस अवधि के दौरान राज्यपाल या मुख्यमंत्री के साथ उड़ान भर सकते हैं. गैर-निर्धारित उड़ानों और चार्टर्ड विमान के उड़ाने भरने तथा उतरने की अनुमति नहीं होगी.


साल 2014 और 2019 की तरह इस बार केंद्र में भारतीय जतना पार्टी (BJP) की नहीं बल्कि एनडीए गठबंधन की सरकार बन रही है. पहली बार ऐसा होगा जब पीएम नरेंद्र मोदी गठबंधन सरकार का नेतृत्व करेंगे. शपथ ग्रहण से पहले अमित शाह और राजनाथ सिंह के अलावा पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा बीजेपी और सहयोगी दलों के बीच मंत्रिपरिषद में हिस्सेदारी को अंतिम रूप दे चुके हैं. बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की गठबंधन सरकार में प्रतिनिधित्व को लेकर टीडीपी प्रमुख एन.चंद्रबाबू नायडू, जेडीयू प्रमुख और बिहार के सीएम नीतीश कुमार और महाराष्ट्र के सीएम और शिवसेना शिंदे गुट के प्रमुख एकनाथ शिंदे समेत अन्य सहयोगी दलों से बातचीत भी हुई है. 


'राहुल गांधी अगर विपक्ष के नेता बनते हैं तो...', अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद बोले संजय सिंह