Delhi News: राजधानी दिल्ली के कई प्रमुख इलाकों में यमुना का पानी पहुंच चुका है, जिसकी वजह से अब आम जनजीवन पूरी तरह व्यस्त दिखाई दे रहा है. बाढ़ जैसे हालात अब राजधानी के हर क्षेत्र को प्रभावित कर रहें है. ऐसे में फ्रांस से पीएम मोदी (Narendra Modi) ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना (VK Saxena) के पास फोन कर बाढ़ की स्थिति की जानकारी ली. 


दरअसल, उपराज्यपाल ने ट्वीट कर कहा कि, 'माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस से फोन कर दिल्ली में जलभराव व बाढ़ की स्थिति और उससे निपटने के लिये किये जा रहे प्रयासों की विस्तृत जानकारी ली. उन्होंने केंद्र सरकार से हर सम्भव सहायता लेकर दिल्ली के हित में समुचित कदम उठाने के निर्देश दिये.'






AAP ने किया पलटवार
वहीं उपराज्यपाल और पीएम मोदी की बातचीत पर आप ने पलटवार करते हुए कहा कि, 'पूरा उत्तर भारत बाढ़ की चपेट में है, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, हिमाचल में तो हालात बहुत ही खराब हैं, लेकिन प्रधानमंत्री को सिर्फ दिल्ली की चिंता है, क्योंकि दिल्ली में जो अपदा आयी है वह सिर्फ प्राकृतिक नहीं है यह मोदी जी भी भली-भांति जानते हैं'






पीएम ने अमित शाह से की बात


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को फ्रांस से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को फोन किया और दिल्ली के कुछ हिस्सों में आई बाढ़ के बारे में जानकारी ली. सूत्रों के मुताबिक टेलीफोन पर हुई बातचीत के दौरान, शाह ने मोदी को बाढ़ के हालात के बारे में जानकारी दी और उन्हें बताया कि अगले 24 घंटों में यमुना में जलस्तर कम होने की उम्मीद है. केंद्रीय गृहमंत्री के ऑफिस ने ट्वीट किया कि, यमुना नदी के बढ़ते जल स्तर के कारण दिल्ली के कुछ हिस्सों में पैदा हुए बाढ़ जैसे हालात पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात की. 


24 घंटों में जल स्तर में कमी आने की संभावना


अमित शाह ने उन्हें बताया कि अगले 24 घंटों में जल स्तर में कमी आने की संभावना है और वह दिल्ली के उपराज्यपाल के साथ स्थिति पर नजर रख रहे हैं. इसके अलावा बचाव और राहत अभियान चलाने और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए पर्याप्त संख्या में एनडीआरएफ की टीम को तैनात किया गया है. बता दें कि, प्रधानमंत्री दो दिवसीय यात्रा पर फ्रांस गए हैं. इस दौरान वह फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ व्यापक वार्ता करेंगे और विशिष्ट अतिथि के रूप में फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में शामिल होंगे.



यह भी पढ़ें: Delhi Politics: दिल्ली में बाढ़ पर हो रही राजनीति पर आचार्य प्रमोद कृष्णम की प्रतिक्रिया, बोले- 'आपदा में अवसर ढूंढना बंद करो'