Jal Jeevan Mission Scheme: देश के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को सुविधा देने के लिए हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने जल जीवन मिशन स्कीम की शुरुआत की थी. इस योजना से ग्रामीणों को पानी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. योजना के लिए केंद्र सरकार के द्वारा 3,50 लाख करोड़ रूपए का बजट निर्धारित किया गया है. चलिए बताते हैं आपको इस योजना से जुड़ी सभी खास बातें.....


पहले जान लें योजना का उद्देश्य


योजना का उद्देश्य है ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले उन सभी परिवारों को घर में पानी की सुविधा उपलब्ध करवाना जिन्हें पानी के लिए मीलों दूर जाना पड़ता है. इससे सभी परिवारों को पाइप के जरिए ताजा और स्वच्छ जल प्राप्त होगा. इसके अलावा केंद्र सरकार के इस मिशन के तहत ग्रामीण सेंटर में रहने वाले नागरिकों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे जिससे उनकी आर्थिक स्तर को एक नया स्वरूप प्राप्त होगा.


ये है ग्रामीण जल जीवन मिशन की विशेषताएं



  • इससे ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों तक नल कनेक्शन उपलब्ध करवाया जाएगा.

  • इसके अलावा योजना के जरिए स्थानीय जल संस्थानों के प्रबंधन को बढ़ावा दिया जाएगा.

  • जेजेएम प्रत्येक ग्रामीण घर में कार्यात्मक घरेलू नल कनेक्शन सुनिश्चित करेगा

  • योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में आगनबाड़ी केंद्र ,स्कूल ,ग्राम पंचायत भवन ,स्वास्थ्य केंद्रों तक भी पानी के कनेक्शन उपलब्ध किये जायेंगे।

  • ग्रामीण परिवार की आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिए आवश्यक क्षेत्रों में बल्क वाटर ट्रांसफर शोधन सयंत्र और वितरण नेटवर्क को स्थापित किया जाएगा.

  • जिन क्षेत्रों में जल में जल गुणवक्ता की समस्या है वहां ग्रामीण जल जीवन मिशन के तहत प्रदूषण के निवारण हेतु प्रौद्योगिकीय मध्यपरिवर्तन की व्यवस्था उपलब्ध की जाएगी.


Delhi News: एक अक्टूबर से वाहन चालकों को यह सर्टिफिकेट रखना जरूरी, नहीं तो कटेगा 10 हजार का चालान


जानिए जल जीवन मिशन के लाभ



  • ये योजना महिलाओं के जीवन को आसान बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.

  • इस योजना के बाद महिलाओं को दूर-दर तक पानी लेने नहीं जाना पड़ेगा.

  • ग्रामीण क्षेत्र के परिवार इस मिशन के माध्यम से स्वच्छ एवं ताजा जल को नल के रूप में प्राप्त कर पाएंगे.

  • ग्रामीण जल जीवन मिशन के तहत गांवों में पेयजल के स्रोत के साधन में वृद्धि होगी.


Delhi News: मीटर रीडिंग में गड़बड़ी को लेकर DJB ने दर्ज कराई FIR, मीटर रीडर उपभोक्ताओं को रीडिंग कम करने का दे रहे हैं लालच