Delhi Meerut RRTS: पीएम मोदी कल करेंगे उद्घाटन, स्लाइडिंग सीटें, हर स्टेशन पर 30 सेकेंड स्टॉपेज, जानें सब कुछ
Delhi Meerut RRTS: पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को रैपिड एक्स के पहले चरण के कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन के बाद 22 अक्टूबर से यह कॉरिडोर आम यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा.
![Delhi Meerut RRTS: पीएम मोदी कल करेंगे उद्घाटन, स्लाइडिंग सीटें, हर स्टेशन पर 30 सेकेंड स्टॉपेज, जानें सब कुछ pm narendra modi to inaugurate first section of delhi meerut rapidx train corridor ann Delhi Meerut RRTS: पीएम मोदी कल करेंगे उद्घाटन, स्लाइडिंग सीटें, हर स्टेशन पर 30 सेकेंड स्टॉपेज, जानें सब कुछ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/19/12ce920066303afaea44c5b9ec85559f1697721716799129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Meerut RRTS Inauguration: दिल्ली-मेरठ के बीच 82 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर पर रैपिड एक्स (RapidX) ट्रेन परियोजना पर तेजी से काम चल रहा है और साल 2025 तक दिल्ली के सराय काले खां से मेरठ के मदीपुरम स्टेशन के बीच रैपिडेक्स ट्रेन रफ्तार भरती नजर आएगी. हालांकि कॉरिडोर के प्राइमरी सेक्शन साहिबाबाद से दुहाई के बीच 17 किलोमीटर लंबे सेक्शन पर इसके परिचालन की शुरुआत होने जा रही है. पिछले सप्ताह मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त (CMRS) से सुरक्षा मंजूरी मिलने के बाद मेरठ रैपिड रेल परियोजना (RRTS) के इस सेक्शन का शुक्रवार को उद्घाटन होने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) इसका उद्घाटन कर देश को इसे समर्पित करेंगे. जिसके बाद अक्टूबर से आम जनता रैपिड एक्स की सवारी कर सकेगी.
इस सेक्शन पर पांच स्टेशन हैं जिनमें साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो स्टेशन शामिल हैं. शुरुआत में इस ट्रेन की फ्रीक्वेंसी 15 मिनट की होगी और हर स्टेशन पर 30 सेकंड का स्टॉपेज होगा. यह ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलेगी. साहिबाबाद से यह ट्रेन गाजियाबाद, गुलधर और दुहाई होते हुए 15 से 17 मिनट में दुहाई डिपो तक का सफर तय करेगी.
एक कोच महिलाओं के लिए आरक्षित
इसके किराए की घोषणा भी कर दी गई है. इस ट्रेन में 1 प्रीमियम और 5 स्टैंडर्ड कैटेगरी के कोच हैं. छह कोच वाली ट्रेन के रैक में एक कोच महिलाओं के लिए आरक्षित है. स्टैंडर्ड कोच का किराया 20 से 50 रुपए के बीच होगा, जबकि प्रीमियम कोच के टिकट का किराया 40 से 100 रुपए के बीच होगा, जिनके धारकों के लिए स्टेशनों पर वेटिंग लाउंज भी होगा. इन ट्रेनों में 50 प्रतिशत से अधिक कर्मचारी महिलाएं होंगी. वहीं इस कॉरिडोर पर स्थानीय लोगों के लिए रोजगार सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली-मेरठ के बीच रहने वाले लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी.
हवाई सफर जैसा आरामदायक एहसास होगा ट्रेन यात्रियों को
एक अनुमान के अनुसार, इस ट्रेन में हर दिन 8 लाख यात्री सफर करेंगे. यात्रियों को इस ट्रेन में हवाई सफर जैसा आरामदायक एहसास होगा. रैपिड एक्स ट्रेन के कोचों में विमान की तरह आरामदायक और स्लाइडिंग सीटें होंगी. वहीं मेट्रो ट्रेन की तरफ इसमें कांच की बड़ी-बड़ी विंडो होंगी. इसके अलावा ट्रेन के कोच में डिजिटल स्क्रीन की सुविधा दी गई है, जो यात्रियों को ट्रेन के रूट और स्पीड के बारे में जानकारी देगी.
ये भी पढ़ें- Delhi News: दिल्ली में 'SOJO' ऐप लॉन्च, ऑटो-टैक्सी की तरह अब बुक कर सकेंगे ई-रिक्शा, किराया भी लगेगा कम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)