पीएम मोदी ने कहां का पहना था साफा? अब तक कितने डिजाइन के पगड़ियों का कर चुके हैं इस्तेमाल?
Independence Day 2024 News: स्वतंत्रता दिवस पर अपने तीसरे कार्यकाल के पहले संबोधन के साथ ही पीएम नरेन्द्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लाल किले से झंडा पहराने के मामले में पीछे छोड़ा.
PM Modi Safa On Independence Day 2024: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ऐतिहासिक लाल किले में आयोजित समारोह में सफेद कुर्ता एवं चूड़ीदार पायजामे के साथ लहरिया प्रिंट का बहुरंगी साफा पहने नजर आए. इस बार प्रधानमंत्री मोदी ने लगातार 11वीं बार राष्ट्रीय ध्वज फहराया और प्रतिष्ठित स्मारक की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित किया. पीएम मोदी ने इस अवसर पर आसमानी रंग की बंद गला जैकेट पहनी.
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2014 से हर स्वतंत्रता दिवस पर रंगीन साफा पहनते रहे हैं. उन्होंने इस बार भी इस परंपरा को बरकरार रखा और केसरिया, पीले एवं हरे रंग का साफा पहने नजर आए.
प्रधानमंत्री के रूप में वह अपने 10वें स्वतंत्रता दिवस के भाषण में काले रंग की वी-नेक जैकेट पहनी थी. उनके साफे में पीले, हरे और लाल रंग का मिश्रण था. उन्होंने 76वें स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगे की धारियों वाला सफेद रंग का साफा पहना था. पारंपरिक कुर्ता और चूड़ीदार पायजामे के ऊपर नीले रंग का जैकेट तथा काले रंग के जूते पहने, प्रधानमंत्री ने लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज फहराया और लगातार नौवीं बार देश को संबोधित किया.
इससे पहले 75वें स्वतंत्रा दिवस पर मोदी ने धारीदार केसरिया साफा पहना था. 74वें स्वतंत्रता दिवस पर ऐतिहासिक लाल किले पर आयोजित समारोह में मोदी ने केसरिया और क्रीम रंग का साफा पहना था. प्रधानमंत्री ने इसके साथ आधी बाजू वाला कुर्ता और चूड़ीदार पायजामा पहना था. उन्होंने केसरिया किनारी वाला सफेद गमछा भी डाल रखा था, जिसे उन्होंने कोविड-19 से बचाव के उपायों के तहत इस्तेमाल किया था.
2014 में पहना था जोधपुरी बंधेज साफा
वर्ष 2019 में लगातार दूसरी बार सत्ता में आने के बाद लाल किले से अपने पहले संबोधन में प्रधानमंत्री ने कई रंगों से बना साफा पहना था. यह लाल किले से उनका लगातार छठा संबोधन था. पहली बार देश की कमान संभालने के बाद जब ऐतिहासिक लाल किले से प्रधानमंत्री ने पहली बार देश को 2014 में संबोधित किया था, तब उन्होंने गहरे लाल और हरे रंग का जोधपुरी बंधेज साफा पहना था.
प्रधानमंत्री मोदी ने 2015 में पीले रंग का साफा पहना था, जिस पर बहुरंगी धारियां थीं. जबकि 2016 में उन्होंने गुलाबी और पीले रंग का लहरिया ‘टाई एंड डाई’ साफा चुना था.
उन्होंने 2017 में सुनहरी धारियों वाला चटकीले लाल रंग का साफा पहना था. इसके बाद उन्होंने 2018 में केसरिया साफा पहना था.
गणतंत्र दिवस समारोहों में भी कच्छ के लाल बांधनी साफे से लेकर पीले राजस्थानी साफा वह पहन चुके हैं. पीएम मोदी अपने अलग-अलग डिजाइन के साफे की वह से हमेशा से लोगों का ध्यान आकर्षित करते रहे हैं.
मनमोहन सिंह को इस मामले में छोड़ा पीछे
स्वतंत्रता दिवस पर अपने तीसरे कार्यकाल के पहले संबोधन के साथ ही उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लाल किले से झंडा पहराने के मामले में पीछे छोड़ दिया. मनमोहन सिंह ने 2004 से 2014 के दौरान लाल किले की प्राचीर से 10 बार तिरंगा फहराया था.