Delhi News: दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) 30 जून को अपने शताब्दी समारोह (Centenary Program) के समापन कार्यक्रम का आयोजन करेगा. कार्यक्रम के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से तैयारियां तेज कर दी गई हैं. कार्यक्रम की खास बात यह होगी कि पीएम नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़कर नए इमारत की आधारशिला रखने के साथ-साथ एक पुस्तक का भी विमोचन करेंगे.


कुलपति योगेश सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि 30 जून को दिल्ली विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे जो सीधा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम से जुड़ेंगे और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान इस समारोह के अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी 30 जून को तीन नए इमारतों की आधारशिला भी रखेंगे,  इसके अलावा 'कॉफी टेबल' नाम की किताब का भी विमोचन करेंगे.


अब बी-टेक पाठ्यक्रम से जुड़ पाएंगे 360 छात्र
दिल्ली विश्वविद्यालय से जुड़े तीन नए भवनों की आधारशिला पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रखेंगे. इन तीनों भवनों का निर्माण दो वर्षों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके अलावा इसी शैक्षणिक सत्र से ही 360 छात्रों की क्षमता पर आधारित पहली बार बी-टेक कोर्स के पाठ्यक्रम को भी शुरू कर दिया गया है. दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम की तैयारियों को उत्साह के साथ पूरा किया जा रहा है. 


सरकार की ओर से दी गई यह जानकारी
पीएम मोदी 30 जून की सुबह लगभग 11 बजे दिल्ली विश्वविद्यालय के खेल परिसर के बहुउद्देशीय हॉल में आयोजित दिल्ली विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम में भाग लेंगे. इस अवसर पर पीएम मोदी सभा को संबोधित भी करेंगे. इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी कंप्यूटर केंद्र और प्रौद्योगिकी संकाय के भवन और विश्वविद्यालय के उत्तरी परिसर में बनने वाले अकादमिक ब्लॉक का शिलान्यास करेंगे.


ये भी पढ़ेंDelhi: दिल्ली सरकार में बढ़ेगा आतिशी का कद? इन विभागों का अतिरिक्त प्रभार मिलेगा