(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दिल्ली की हाईटेक Pragati Maidan Tunnel रविवार को खुलेगी, PM Modi करेंगे उद्घाटन
Pragati Maidan Tunnel inaugurate: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार 19 जून को प्रगति मैदान टनल का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी 5 अंडरपासों का भी शुभारंभ करेंगे, जिससे जाम से भी राहत मिलेगी.
PM Modi Pragati Inaugurate Maidan Tunnel: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार 19 जून को प्रगति टनल का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी 5 अंडरपासों का भी उद्घाटन होगा लेकिन इस योजना का छठा अंडरपास यातायात के लिए बाद में खोला जाएगा. इस टनल के खुलने से रिंग रोड के रास्ते नई दिल्ली क्षेत्र में आना-जाना अब आसान हो जाएगा. पीएमओ के अनुसार पीएम मोदी रविवार की सुबह साढ़े 10 बजे उद्घाटन करेंगे. इस टनल के खुलने से पूर्वी दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद से इंडिया गेट और मध्य दिल्ली के अन्य हिस्सों तक आसानी से लोग पहुंच सकते हैं.
प्रगति मैदान इंटरग्रेटेड ट्रांजिट कॉरिडोर परियोजना के अंतर्गत होने वाले इस उद्घाटन को लेकर भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक एलसी गोयल ने कहा कि की पीएम मोदी टनल के साथ पांच अंडरपास का भी शुभारंभ करेंगे. वहीं भैरों मार्ग से रिंग रोड को जोड़ने वाला छठा अंडरपास पांच से छह हफ्ते बाद खोला जाना है. वहीं इस टनल को लेकर लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों ने कहा इस टनल के खुलने से इंडिया गेट, सुप्रीम कोर्ट, मथुरा रोड जाने वाले यात्रियों को जाम से राहत मिलेगी.
Delhi Weather Update: दिल्ली की झमाझम बारिश से भीषण गर्मी से मिली राहत, तीन दिन में 6 डिग्री कम हुआ तापमान
923 करोड़ रुपये की लागत से बनी है टनल
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान जारी करते हुए बताया है कि प्रगति मैदान इंटीग्रेटेड ट्रांजिट कॉरिडोर परियोजना 920 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाई गई है. प्रगित मैदान टनल की कुल लंबाई -1.3 किलोमीटर है और इसकी चौड़ाई में 6 लेन है और इसकी कुल लागत 923 करोड़ रुपये आई है. टनल का निर्माण कार्य जनवरी 2018 में शुरू हुआ था और लेकिन निर्माण कार्य में आ रहीं परेशानियों को देखते हुए इसकी समय सीमा को जून 2020 तक बढ़ा दिया गया था. फिर बाद में COVID-19 लॉकडाउन के कारण इसके निर्माण कार्य में काफी समय लगा.