Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी के द्वारका सेक्टर 21 से यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25 तक विस्तारित एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन (Airport Metro station) का रविवार सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे. द्वारका विस्तारित मेट्रो शुरू होने से सब सिटी का संपर्क सीधे मेन दिल्ली से बढ़ जाएगा. इतना ही नहीं, इस मेट्रो (Delhi Metro) लाइन के जरिए अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन एवं एक्सपो सेंटर तक यात्रा की सुविधा मिलेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को द्वारका में अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन और एक्सपो सेंटर (IICEC) यशोभूमि के पहले चरण का भी उद्घाटन करेंगे.


दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने कहा, ‘‘इस नए विस्तारित खंड पर यात्री परिचालन रविवार अपराह्न तीन बजे से शुरू किया जाएगा. इस खंड पर परिचालन शुरू होने से नई दिल्ली से यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 तक एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन की कुल लंबाई 24.9 किलोमीटर हो जाएगी.’’ डीएमआरसी के अधिकारियों के मुताबिक नया स्टेशन द्वारका में शहरी संपर्क बढ़ाएगा और केंद्रीय दिल्ली से आईआईसीसी तक यात्रा की सुविधा प्रदान करेगा.


आसपास के यात्रियों को भी मिलेगा इसका लाभ 


वर्तमान में एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर मेट्रो सेवाएं द्वारका सेक्टर 21 तक उपलब्ध हैं. यहां से दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन के लिए भी मेट्रो सेवा ली जाती है. नया स्टेशन द्वारका सेक्टर 25 के आसपास के निवासियों और पड़ोसी गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे के साथ नए सेक्टरों में भी मेट्रो संपर्क प्रदान करेगा. इस भूमिगत स्टेशन का निर्माण पारंपरिक कट-एंड-कवर तकनीक का उपयोग के जरिए किया गया है.


एयरपोर्ट लाइन पर 120KM की रफ्तार से दौड़ेगी मेट्रो


मेट्रो के नये खंड के साथ ही दिल्ली मेट्रो के अब 288 स्टेशन होंगे और नेटवर्क की कुल लंबाई 393 किलोमीटर हो जाएगी. इस नेटवर्क में नोएडा-ग्रेटर नोएडा कॉरिडोर और गुरुग्राम में रैपिड मेट्रो भी शामिल है. दिल्ली मेट्रो भी एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर अपनी ट्रेनों की परिचालन गति को मार्च की 90 किलोमीटर प्रति घंटे से बढ़ाकर रविवार से 120 किलोमीटर प्रति घंटे कर देगी.


19 मिनट में तय करें NDLS से द्वारका की दूरी


नई दिल्ली से एयरपोर्ट लाइन पर अब नई दिल्ली से यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25 तक की यात्रा में लगभग 21 मिनट लगेंगे. अधिकारियों ने कहा कि पहले एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के जरिए नई दिल्ली से द्वारका सेक्टर 21 के बीच की दूरी तय करने में करीब 22 मिनट का समय लगता था, जो घटकर अब करीब 19 मिनट रह जाएगा.


यह भी पढ़ें: Delhi: ट्रांसजेंडर वुमन की नहीं हो पाई SRS सर्जरी, स्वाति मालीवाल ने केंद्र और राज्य सरकार को भेजा नोटिस