Central Vista Project: दिसंबर 2022 तक पूरा नहीं होगा पीएम के नए घर और ऑफिस का निर्माण, ये है बड़ी वजह
PM House: दिल्ली में प्रधानमंत्री का नया आवास साउथ ब्लॉक के पास 15 एकड़ के प्लाट पर बनाया जाएगा. जोकि अभी रक्षा प्रतिष्ठान झोपड़ियों के कब्जे में हैं.
![Central Vista Project: दिसंबर 2022 तक पूरा नहीं होगा पीएम के नए घर और ऑफिस का निर्माण, ये है बड़ी वजह PMs new house and office will not be completed till December 2022 Central Vista Project: दिसंबर 2022 तक पूरा नहीं होगा पीएम के नए घर और ऑफिस का निर्माण, ये है बड़ी वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/04/95cf0636e367e69f1101ccd351965074_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PM House: दिल्ली में जिन प्लाटों पर पीएमओ और एक्जीक्यूटिव एन्क्लेव का निर्माण प्रस्तावित है, वो फिलहाल रक्षा प्रतिष्ठान झोपड़ियों के कब्जे में हैं. जिन्हें नई दिल्ली में केजी मार्ग और अफ्रीका एवेन्यू में स्थानांतरित किया जा रहा है. और योजना के तहत प्रधानमंत्री का नया आवास साउथ ब्लॉक के पास 15 एकड़ के प्लाट पर बनाया जाएगा.
पीएम आवास बनने में अड़चन बनी झोपड़ियां
द इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए परियोजना के लिए सलाहकार फर्म एचसीपी डिजाइन, योजना और प्रबंधन प्राइवेट लिमिटेड के एक प्रवक्ता ने बताया कि, “ वो प्लाट जहां पीएमओ और कार्यकारी एन्क्लेव प्रस्तावित हैं, वर्तमान में रक्षा झोपड़ियों के कब्जे में हैं. जोकि केजी मार्ग और अफ्रीका एवेन्यू में स्थानांतरित की जा रही है. इसलिए, इस समय, हमारे पास पीएमओ और पीएमआर के लिए कोई निर्धारित समय-सीमा नहीं है.”
2022 के शीतकालीन सत्र तक बनेगा नया संसद भवन
उन्होंने ये भी बताया कि, नया संसद भवन 2022 के शीतकालीन सत्र तक पूरा होने की उम्मीद है. और सेंट्रल विस्टा एवेन्यू के इस साल के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है. इसके साथ ही उत्तर और दक्षिण ब्लॉकों का अध्ययन और सर्वेक्षण किया जा रहा है. वर्तमान में, तीन इमारतों पर ध्यान केंद्रित किया गया है जिन्हें निविदा दी गई है. बाकी इमारतों के डिजाइनों का विवरण दिया जा रहा है.
सचिवालयों के लिए आईजीएनसीए में भवनों को गिराया जाएगा
प्रवक्ता ने कहा कि, आईजीएनसीए को पहले जनपथ होटल में और फिर 2023 तक जामनगर हाउस में स्थानांतरित किया जाएगा, और पहले तीन सचिवालय भवनों के लिए जगह बनाने के लिए आईजीएनसीए परिसर में मौजूदा भवनों को तोड़ दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
Punjab News: वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल घिरे, परिवार की बस सर्विस पर लाखों का टैक्स बकाया
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)