PNG Price Hike: आम आदमी पर मंहगाई की एक और मार पड़ी है. पेट्रोल-डीजल और एलपीजी गैस के बाद अब पीएनजी के दामों में भी इजाफा हो गया है. यूपी के नोएडा में पीएनजी की कीमतों में 5.85 प्रति एससीएम की बढ़ोतरी की गई है. बढ़ी हुई कीमतें आज से ही लागू की जाएंगी. 


दिल्ली, नोएडा गाजियाबाद में ये हुई कीमत
वहीं पीएनजी के दाम बढ़ने के बाद अब गौतमबुद्ध नगर में इसकी कीमत 41.71 रुपये प्रति एससीएम हो गई है. इसके अलावा गाजियाबाद में भी पीएनजी के दामों में इजाफा हुआ है. यहां भी अब पीएनजी 41.71 रुपये प्रति एससीएम के हिसाब से मिलेगी. वहीं राजधानी दिल्ली में पीएनजी की कीमत में पांच रुपये प्रति एससीएम का इजाफा हुआ है. वैश्विक स्तर पर गैस की कीमतों में उछाल के कारण यह वृद्धि हुई है.


दिल्ली में सीएनजी के भी दाम बढ़े
वहीं दिल्ली में सीएनजी की कीमतों में भी इजाफा हुआ है. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) की वेबसाइट पर पोस्ट की गई जानकारी के मुताबिक नेशनल कैपिटल टेरिटरी (एनसीटी) में सीएनजी की कीमत 60.01 रुपये से बढ़ाकर 60.81 रुपये प्रति किलोग्राम कर दी गई है. राष्ट्रीय राजधानी में पिछले महीने सीएनजी की कीमतों में यह छठी बार इजाफा हुआ है, जिसके बाद दाम कुल चार रुपये प्रति किलो तक बढ़ गए हैं.


ये भी पढ़ें


Delhi CNG Price Hike: दिल्ली में सीएनजी की कीमत में 80 पैसे का इजाफा


Gujarat Natural Gas: गुजरात में CNG और PNG की कीमतों में 5 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी