Delhi News: यमुना प्राधिकरण ने फिल्म सिटी और जेवर एयरपोर्ट के बीच पॉड टैक्सी चलाने की योजना बनाई है. इसकी डिटेल प्रॉजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) केंद्र सरकार की कंपनी इंडियन पोर्ट रेल एंड रोपवे कॉरपोरेशन लिमिटेड ने बनाई है, जो यमुना प्राधिकरण बोर्ड से पास हो चुकी है. डीपीआर का शासन की पीपीपी परियोजना के लिए गठित वैल्युवेशन कमिटी भी स्टडी कर चुकी है. इसे पास करने से पहले कमिटी ने कहा था कि जिन देशों में पॉड टैक्सी चल रही है, वहां की स्टडी कराई जाए. उसके फायदे- नुकसान के बारे में पता किया जाए. तब इस पर आगे बढ़ा जाएगा. 


यमुना प्राधिकरण ने जिन देशों में पॉड टैक्सी चल रही है, उनकी रिपोर्ट डीपीआर बनाने वाली कंपनी से मांगी थी. बुधवार को यमुना प्राधिकरण में आयोजित बैठक में इंडियन पोर्ट रेल एंड रोपवे कॉरपोरेशन लिमिटेड ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की. वहां पर लोगों को यह सुविधा 18 घंटे मिलती है. इन देशों में पॉड टैक्सी पांच किलोमीटर के कॉरिडोर में चलती है. यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में फिल्म सिटी और जेवर एयरपोर्ट के बीच चलने वाली पॉड टैक्सी की सुविधा भी 18 घंटे मिल सकती है.


सरकार को भेजी जाएगी रिपोर्ट


अब यमुना प्राधिकरण अपनी रिपोर्ट यूपी सरकार के पास भेजेगी. रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद इस महीने के अंत तक इस मसले पर यमुना प्राधिकरण की एक बैठक हो सकती है. बैठक में फैसले के बाद ही इसे डेवलप करने वाली कंपनी के चयन के लिए वैश्विक टेंडर निकाले जाएंगे. टेंडर निकालने के बाद दो महीने में डेवलपर कंपनी का चयन हो जाएगा.


14.6 केएम लंबा होगा कॉरिडोर


फिल्म सिटी और जेवर एयरपोर्ट के बीच चलने वाली पॉड टैक्सी औद्योगिक सेक्टर को भी जोड़ेगी. इसमें 12 स्टेशन बनाए जाएंगे. इसमें सेक्टर 29, हैंडीक्राफ्ट पार्क, एमएसएमई पार्क, अपैरल पार्क, सेक्टर 32, सेक्टर 33, टॉय पार्क, सेक्टर-21 आदि स्टेशन होंगे. इस कॉरिडोर की लंबाई 14.6 किलोमीटर होगी. फिल्म सिटी और जेवर एयरपोर्ट रूट पर एक पॉड में आठ यात्री बैठकर तथा 13 यात्री खड़े होकर सफर करेंगे. इसका किराया आठ रुपये प्रति किलोमीटर की दर से तय हो सकता है.


यह भी पढ़ें: Bank holiday Today: आज दिल्ली के बैंक रहेंगे बंद, मई में इस दिन भी रहेगा राजधानी के बैंकों में अवकाश