(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi: मैट्रिमोनी साइट पर महिलाओं से करता था दोस्ती, शादी का झांसा देकर ठगने वाला गिरफ्तार
Delhi News: मैट्रिमोनी साइट पर महिलाओं से दोस्ती कर उन्हें शादी का झांसा देने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया. आरोपी बिहार के मधुबनी जिले का रहने वाले है, जो जयपुर से पकड़ा गया है.
Delhi Crime News: भारतीय सेना में खुद को कैप्टन बताकर महिलाओं से शादी करने का झांसा देने के आरोप में पुलिस ने एक आरोपी गिरफ्तार किया गया है. यह महिलाओं से दोस्ती कर पैसे भी ठगता था और फिर उन्हें धमकी देता था. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए इस आरोपी की पहचान बिहार के मधुबनी जिले के निवासी बिपिन कुमार झा के रूप में हुई है. इस मामले को लेकर एक महिला ने 24 जुलाई को थी. यह महिला एक प्राइवेट कंपनी में एचआर मैनेजर थी और इसका आरोपी युवक से संपर्क एक मैट्रिमोनी साइट के जरिए हुआ.
जब महिला की मैट्रिमोनी साइट पर उससे पहचान हुई थी आरोपी ने खुद को भारतीय सेना में एक कैप्टन बताया. इसके बाद ये दोनों फोन पर बात करने लगे और दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती भी हो गई. इस दौरान युवक ने महिला से कहा कि वह जम्मू-कश्मीर में तैनात है और उसे अपने पिता के इलाज के पैसों की जरूरत है. इस दौरान महिला ने उसे किश्तों में करीब 2 लाख रुपये ट्रांसफर किए. हालांकि जब महिला ने युवक से पैसे वापस मांगे तो उसने धमकी दी और उससे दूरी बनाने लगा.
वहीं एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि आरोपी ने जिस खाते में पैसे भिजवाए थे वो राजस्थान के पाली निवासी फजल खान का था. पुलिस ने फजल को 17 सिंतबर को गिरफ्तार किया और उसने खुलासा किया कि आरोपी बिपिन झा उसे खाते में पैसे भेजने पर कमीशन देता था. पुलिस ने कहा कि आरोपी समय-समय पर अपना फोन बंद कर देता था और उसकी लोकेशन भी कई बार बदलती रही.
इस मामले की जांच अधिकारी एक महिला सब-इंस्पेक्टर ने मैट्रिमोनी साइट पर एक प्रोफाइल बनाकर आरोपी से संपर्क किया. डीसीपी (नॉर्थ ईस्ट) संजय कुमार सेन ने कहा कि फिर उसने फोन पर उससे सगाई की तो पुलिस को उसकी लोकेशन जयपुर में मिला. फिर पुलिस ने एक रेस्तरां से आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके पिता एक रिटायरमेंट सैन्यकर्मी हैं. वह मैट्रिमोनी साइट पर महिलाओं के नाम को चेक करके शादी के बहाने उनसे संपर्क करता था.
Delhi Crime News: दिल्ली में पार्किंग विवाद को लेकर पड़ोसी ने शख्स को मारी गोली, आरोपी गिरफ्तार