ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर की पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसने पिछले 48 सालों में कथित तौर पर 14 महिलाओं से शादी की है. इनमें दिल्ली, पंजाब, असाम, झारखंड और ओडिशा की महिलाएं शामिल हैं. इस व्यक्ति की उम्र करीब 60 साल है. यह व्यक्ति ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले के पटकुरा पुलिस थानाक्षेत्र का रहने वाला है. इसे सोमवार को गिरफ्तार किया गया. यह भी पता चला है कि फरार होने से पहले यह व्यक्ति पीड़ित महिलाओं के पैसे हड़प लेता था, हालांकि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति ने इन आरोपों से इनकार किया है.  


क्या है पूरा मामला


भुवनेश्वर के उप पुलिस आयुक्त उमाशंकर दास ने बताया कि इस व्यक्ति की पहली शादी 1982 में हुई थी. वो 2002 में दूसरी पत्नी ले आया. इन दोनों महिलाओं से उसके 5 बच्चे हैं. उन्होंने बताया कि 2002 और 2020 के बीच इसने अन्य महिलाओं से मैट्रिमोनियल वेबसाइटों के जरिए मेल-जोल बढ़ाया और अपनी दोनों पत्नियों को बताए बिना उनसे शादी भी की. 


UP Election: अखिलेश यादव बोले- दो चरणों में जनता ने CM योगी की गर्मी निकाल दी है, तीसरे चरण में...


गिरफ्तारी के समय यह व्यक्ति भुवनेश्वर में अपनी अंतिम पत्नी के साथ रह रहा था. उसकी अंतिम पत्नी दिल्ली की स्कूल टीचर थी. उसे किसे के जरिए इस व्यक्ति की पहले की शादियों के बारे में पता चला. इसके बाद उसने पुलिस ने शिकायत दर्ज कराई. आरोपी को उसके किराए के घर से गिरफ्तार किया गया. 


कैसी-कैसी महिलाओं को बनाया शिकार


पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह व्यक्ति अधेड़ महिलाओं, खासकर तलाकशुदा महिलाओं को जो मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर जीवनसाथी की तलाश में रहती थीं, उन्हें अपना शिकार बनाता था. इन महिलाओं को छोड़ने से पहले वह उनके पैसे हड़प लेता था. वह इन महिलाओं के सामने डॉक्टर के रूप में पेश करता था. इस तरह उसने वकील, डॉक्टर और अन्य उच्च शिक्षित महिलाओं को अपनी जाल में फंसाया था. पुलिस अधिकारी के मुताबिक उसकी शिकार महिलाओं में से एक पैरा मिलिट्री फोर्स में थी. 


इन राज्यों की महिलाओं को बनाया शिकार


पुलिस के मुताबिक इसने जिन महिलाओं को अपना शिकार बनाया उनमें दिल्ली, पंजाब, असाम, झारखंड और ओडिशा की महिलाएं शामिल थीं. उसकी पहली दोनों पत्नियां ओडिशा की निवासी हैं. 


Rajasthan के भरतपुर में नाबालिग को अगवा कर 16 लोगों ने किया गैंगरेप, सदमे में बच्ची...पिता ने बताई ये बात  


उमाशंकर दास ने 'इंडियन एक्सप्रेस' को बताया कि यह मामला तब सामने आया जब स्कूल टीचर ने पिछले साल जुलाई में महिला पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. उसका कहना था कि आरोपी ने 2018 में उससे शादी कर उसे भुवनेश्वर लाया था. पुलिस ने इस महिला की शिकायत के आधार पर उसे गिरफ्तार किया. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के पास 11 एटीएम कार्ड, 4 आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं.