Faridabad: मेट्रो स्टेशन पर बम की धमकी भरा खत छोड़ने वाला गिरफ्तार, पत्नी के प्रेमी को फंसाने के लिए उठाया कदम
Faridabad: पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी को शक था कि उसकी पत्नी के विवाहेतर संबंध हैं, इसलिए उसने पत्नी के प्रेमी को फंसाने के लिय यह साजिश रची. आरोपी मुरादाबाद के नानपुर का रहने वाला है.
![Faridabad: मेट्रो स्टेशन पर बम की धमकी भरा खत छोड़ने वाला गिरफ्तार, पत्नी के प्रेमी को फंसाने के लिए उठाया कदम Police arrested the man who left a letter threatening a bomb at the metro station in Faridabad Faridabad: मेट्रो स्टेशन पर बम की धमकी भरा खत छोड़ने वाला गिरफ्तार, पत्नी के प्रेमी को फंसाने के लिए उठाया कदम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/19/3d36abbff19cd34224cb44deb84deb111658199587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Faridabad News: फरीदाबाद पुलिस ने सोमवार को सराय ख्वाजा मेट्रो स्टेशन पर बम की धमकी वाला खत छोड़ने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जांच में सामने आया कि आरोपी को शक था कि उसकी पत्नी के विवाहेतर संबंध है, इसलिए वह विस्फोट की साजिश रचे के आरोप में उसके कथित प्रेमी को फंसाना चाहता था. पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपी टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले क्राइम धारावाहिकों से प्रभावित था.
पत्नी के प्रेमी को फंसाने के लिए रची साजिश
पुलिस ने बताया कि चिट्ठी में कई जगहों पर सीरियल ब्लास्ट करने की बात लिखी थी. अधिकारियों ने कहा कि सीआईएसएफ को रविवार को यह खत मिला, इसके तुरंत बाद जांच शुरू की गई. पुलिस ने जल्द ही आरोपी को खोज निकाला, उसकी पहचान 21 वर्षीय रामबीर के रूप में हुई है जो यूपी के मुरादाबाद के नानपुर का रहना वाला है. रामबीर एक फैक्ट्री में हेल्पर का काम करता है. पुलिस ने बताया कि रामबीर की पत्नी उसके परिवार को बताए बगैर 8 जुलाई को फरीदाबाद में काम की तलाश में आई थी. जब रणबीर को इसका पता चला तो वह 26 जुलाई को फरीदाबाद पहुंचा और उसके साथ लगने लगा, उस दौरान उसे शक हुआ कि उसकी पत्नी के किसी से विवाहेतर संबंध हैं. इस बात से परेशान होकर वह अपने गांव लौट आया और वहीं पर अपनी पत्नी के प्रेमी को फंसाने की साजिश रची.
पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी को किया गिरफ्तार
फरीदाबाद पुलिस के प्रवक्ता सूबे सिंह ने कहा कि आरोपी रामबीर ने बम धमाके की धमकी भरा खत लिखकर सराय ख्वाजा मेट्रो स्टेशन पर छोड़ दिया और उसमे एक कैश वैन को लूटने की साजिश के बारे में भी विस्तार से बताया. उसने उस खत में अपनी पत्नी के कथित प्रेमी के नाम से दस्तखत किए और उसका फोन नंबर भी लिखा, ताकि पुलिस उस तक पहुंच सके. आरोपी ने मेट्रो स्टेशन पर पहुंचने के दौरान अपना चेहरा ढक रखा था और गुमराह करने के लिए वह लंगड़ा कर चल रहा था. आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें:
Delhi Dengue Update: दिल्ली में इस साल अब तक डेंगू के 174 केस दर्ज, मलेरिया के 35 आए सामने
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)