Delhi News: राजधानी दिल्ली में नशा तस्करों के खिलाफ दिल्ली पुलिस लगातार नकेल कट रही है. इसी कड़ी में दक्षिण पूर्वी जिले की पुलिस के एंटी नारकोटिक फैलने तीन नेपाली नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है और इन नशा तस्करों के पास से 15.155 किलोग्राम चरस बरामद की गई है जिसकी कीमत करीब 60 लाख बताई जा रही है.


एंटी नारकोटिक्स सेल के स्टाफ ने जिन तीन नेपाली नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है उनका नाम धनंजय राय (25) आशीष राय (29) और कंचन योंजन (37) है यह तीनों नेपाल के रहने वाले हैं और पुलिस ने इन्हें गुप्त सूचना के आधार पर दिल्ली के सराय काले खां से गिरफ्तार किया है. दक्षिण पूर्वी जिले की पुलिस को यह गुप्त सूचना मिली थी कि 3 व्यक्ति जोकि साइकोट्रॉपिक पदार्थ लेकर दिल्ली के सराय काले खां आ रहे हैं, जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एक टीम बनाई गई जिसमें की एसआई गौरव चौधरी, एसआई अमित ग्रेवाल, एएसआई सुरेंद्र, एएसआई विजू सोम, प्रधान सिपाही सलीमुद्दीन, सतवीर, हिमांशु, पंकज, सुखबीर, महेंद्र और इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने जाल बिछाकर तीनों आरोपियों को सराय काले खां ऐसे तो बाला साहिब गुरुद्वारे के पास से धरदबोचा.


पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना


7 मई को दक्षिण पूर्वी जिले की पुलिस को यह गुप्त सूचना मिली थी कि तीन व्यक्ति जो कि सराय काले खां पर नशीला पदार्थ लेकर पहुंच रहे हैं, और एक अज्ञात व्यक्ति को इसकी आपूर्ति कराएंगे, जिसके बाद टीम ने बाला साहेब गुरुद्वारा के पास से जाल बिछाया और वहां पर तीन व्यक्तियों को पीठ पर बैग लेकर आते हुए देखा, जिसकी सूचना गुप्त मुखबिर ने इशारा करते हुए दी और फिर उन तीनों आरोपियों को टीम ने तुरंत पकड़ लिया, उनके बैग की जांच करने पर करीब 15.155 किलो चरस, एक माप तोल की मशीन, नो पैकिंग पॉलिथीन बरामद की.


आरोपियों से पूछताछ में हुआ ये खुलासा


आरोपियों से पूछताछ में उन्होंने यह खुलासा किया कि वह नेपाल के रहने वाले हैं और पिछले 1 साल से नशीले पदार्थों की तस्करी कर रहे हैं उन्होंने बताया दिल्ली और एनसीआर के अलग-अलग क्षेत्रों में वह छोटे छोटे पैकेट के जरिए नशीला पदार्थ अलग-अलग व्यक्तियों तक पहुंचाते हैं. इतना ही नहीं उन्होंने खुलासा किया कि वह नेपाल में एक कुख्यात ड्रग माफिया के संपर्क में है, और उसके जरिए वह दिल्ली एनसीआर में नशे का कारोबार करते हैं फिलहाल तीनों आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है और दिल्ली के सनलाइट कॉलोनी थाने में धारा 256/22, 20/29/61/85 एनडीपीएस अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और उनके और साथियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है क्योंकि यह नशा तस्कर बड़े पैमाने पर दिल्ली में नशे का कारोबार कर रहे थे.


ये भी पढ़ें-


Char Dham Yatra 2022: 9.5 लाख से अधिक हुए रजिस्ट्रेशन, तय संख्या से तीन गुना ज्यादा श्रद्धालु कर चुके हैं दर्शन


Udham Singh Nagar Crime: मसाज सेंटर के नाम पर देह व्यापार का सनसनीखेज का मामला, मालिक समेत दो गिरफ्तार