Thug Arrested in Delhi: साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वसंत कुंज (Vasant Kunj) थाना पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जो पिछले 10 सालों से अलग-अलग तरीके से लोगों के साथ ठगी (Fraud) कर रहा था. पुलिस ने आरोपी को तब गिरफ्तार किया जब वो इलाके में लगे एक एटीएम से ठगी कर रहा था. आरोपी के पास से पुलिस ने 17 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं. वसंत कुंज थाना पुलिस की ओर से जानकारी दी गई है कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद 5 ऐसे मामले सुलझा लिए गए हैं जिसको लेकर उनके पास शिकायत दर्ज की गई थी.


कर चुका है करोड़ों की ठगी 
इसी साल 17 जनवरी को शिकायतकर्ता सुरेंद्र ने बताया था कि जब वो रंगपुरी, माता चौक के पास लगे एचडीएफसी बैंक के एटीएम में पैसे निकालने के लिए गया था तब 2 व्यक्ति वहां पर आए और उसे अपनी बातों में उलझाकर उसका एटीएम एक्सचेंज कर दिया. जिसके बाद उसके पास उसके बैंक से ₹45000 निकालने का मैसेज आया. इस ठगी की शिकायत शिकायतकर्ता ने वसंत कुंज थाने में दर्ज करवाई थी, जिसके बाद से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी. पुलिस के मुताबिक आरोपी पिछले 10 सालों से इस तरीके की ठगी कर रहा है, अपने अन्य साथियों के साथ आरोपी ना केवल दिल्ली बल्कि हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत अलग-अलग राज्यों में इस तरीके की ठगी को अंजाम दे चुका है और अब तक करोड़ों रुपए की ठगी कर चुका है.


3500 से ज्यादा लोगों के साथ कर चुका है ठगी
पुलिस के मुताबिक पांचवी पास नसीरदादीन 3500 से ज्यादा लोगों के साथ ठगी कर चुका है. पुलिस ने बताया कि दिन प्रतिदिन एटीएम कार्ड की अदला-बदली कर पैसे चुराने के मामले बढ़ते जा रहे थे जिसकी शिकायत लगातार उन्हें मिल रही थी. जिसके बाद एसीपी वसंत कुंज अजय वेदवाल की देखरेख में पुलिस ने टीम बनाई, जिसमें थानाध्यक्ष नीरज चौधरी, एसआई सुरेश, एएसआई ओमप्रकाश, एचसी रोशन लाल को टीम में शामिल किया गया और वसंत कुंज थाना एसएचओ के नेतृत्व में इस मिशन को लेकर काम किया गया. टीम ने एटीएम कार्ड की अदला-बदली कर चोरी करने वाले और पैसे निकालने वाले लोगों का पता लगाया और ऐसी जगहों पर कड़ी नजर रखी जहां ऐसी घटनाएं हो रही थी.




ऐसे हुआ खुलासा
पुलिस ने 18 मार्च की शाम को एक एटीएम बूथ के पास संदिग्ध व्यक्ति को घूमते हुए देखा, जिससे पूछताछ की गई तो पता चला कि नाम नसीरदादीन है. पूछताछ के दौरान उसके अपराध का खुलासा हुआ और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी ने खुलासा किया कि खालिद नाम के व्यक्ति के साथ एटीएम के आसपास घूमता था और इस दौरान वो एटीएम के अंदर जाकर लोगों की मदद के बहाने से उनका पिन देखते और जब लोग एटीएम से पैसे निकालने में विफल होते तो उनकी मदद के बहाने उनका एटीएम कार्ड एक्सचेंज करके उनके एटीएम से पैसे निकाल लेते थे. पुलिस ने आरोपी से 17 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं, जिसके बाद सभी एटीएम कार्ड और दर्ज की गई शिकायतों को लेकर छानबीन की जा रही है.


शातिर ने की है पांचवी तक पढ़ाई
पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 37 साल का आरोपी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और उसने पांचवी तक पढ़ाई की है. आरोपी मौजूदा समय में गाजियाबाद के लोनी देहात में रह रहा था. शातिर अब तक वो 3500 से ज्यादा लोगों के साथ करोड़ों की ठगी कर चुका है. इस तरीके की ठगी वो पिछले 10 साल से कर रहा था जिसको लेकर पुलिस को भी लगातार शिकायतें मिल रही थी. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. नसीरदादीन के साथी खालिद और अन्य लोगों को अभी गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. 


ये भी पढ़ें:


Padma Shri: जामिया मिल्लिया इस्लामिया की वाइस चांसलर प्रोफेसर नजमा अख्तर को पद्मश्री से किया गया सम्मानित


Delhi News: दिल्ली में डेंगू ने तोड़ा पिछले 6 सालों का रिकॉर्ड, अब तक मिल चुके हैं 50 से ज्यादा मामले