Delhi Encounter News: उत्तर पूर्व दिल्ली पुलिस ने गोकलपुरी के नाला रोड से वांटेड क्रिमिनल को गिरफ्तार किया है. वांटेड क्रिमिनल पर तीन दिन पहले नीरज अरोड़ा नाम के शख्स की हत्या का आरोप लगा था. दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपी रवि उर्फ रिंकु पर आरोप है कि उसने 24 अगस्त को दिनदहाड़े गोकलपुरी में नीरज अरोड़ा नाम के 44 साल के एक शख्स की गला रेतकर हत्या की थी. 


दिल्ली पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी रिंकु को गिरफ्तार करने के लिए 26 अगस्त की रात करीब पौने 12 बजे उसे ट्रैप पर लगाया था. पुलिस को जानकारी मिली थी कि आरोपी रवि गोकलपुरी में किसी से मिलने आने वाला है. 






जवाबी फायरिंग में हत्यारोपी घायल 


दिल्ली पुलिस के प्लान के मुताबिक गोकलपुरी इलाके में नाला रोड के पास जब रवि पुलिस के सामने आया तो उसने पुलिस पार्टी को देखकर फायरिंग शुरू कर दी. इस पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग की. पुलिस की फायरिंग में रवि उर्फ रिंकु वह घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. मुठभेड़ के दौरान हत्यारोपी रवि के पैर में गोली लगी.
 
पिस्टल और चोरी की बाइक बरामद 


दिल्ली पुलिस ने आरोपी रवि के पास से एक पिस्तौल और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की. उसे घायल अवस्था जीटीबी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. इस मामले में तीन और आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. 


दिल्ली पुलिस की माने तो रवि खतरनाक क्रिमिनल है और उसके खिलाफ कई मामले पहले से पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज हैं. 


नीरज की हत्या में आया था रवि का नाम 


दरअसल, तीन दिन पहले उत्तर-पूर्वी दिल्ली के गोकलपुरी इलाके में शनिवार शाम नीरज अरोड़ा (44) की हत्या हुई थी. नीरज की हत्या दिल्ली-यूपी की सीमा पर हुई थी. एरिया को लेकर लोनी और दिल्ली पुलिस के बीच विवाद भी हुआ था. लोनी पुलिस दिल्ली का इलाका बताने में लगी थी. जबकि दिल्ली पुलिस अपना एरिया मानने को तैयार नहीं थी. 


दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे तो उन्होंने दखल देकर गोकलपुरी थाने में मामला दर्ज करने के लिए कहा था. इसी हत्याकांड में र​वि उर्फ रिंकु का नाम आया था. पुलिस तभी से रिंकु के तलाश में थी. 


Delhi Birth Rate: दिल्ली में कोरोना के बाद जन्म दर में गिरावट, आंकड़े चौंकाने वाले, वजह का रिपोर्ट में जिक्र नहीं