(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
देह-व्यापार रैकेट का भंडाफोड़, पुलिस ने दो लड़कियों को छुड़ाया, पैसों के साथ दलाल गिरफ्तार
Delhi Crime: दिल्ली के पालम गांव थाना इलाके में चल रहे अवैध देह-व्यापार के रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने दो लड़कियों को बचाया और एक दलाल को गिरफ्तार किया.
Delhi Crime News: दिल्ली के साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की स्पेशल स्टाफ पुलिस टीम ने पालम गांव थाना इलाके में चल रहे अवैध देह-व्यापार के रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने दो लड़कियों को इस रैकेट से बचाने के साथ एक दलाल को गिरफ्तार भी किया है. जिसके पास से छद्म कस्टमर द्वारा दिया गया कैश बरामद किया गया है. इस मामले में गिरफ्तार दलाल की पहचान लिटन मजूमदार (61) के तौर पर हुई है. यह पालम के महावीर एनक्लेव का रहने वाला है.
सूत्रों से मिली थी अवैध देह-व्यापार के रैकेट की जानकारी
डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि जिले की पुलिस को अवैध देह-व्यापार के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे. जिला की पुलिस इस तरह के अपराध में शामिल लोगों के बारे में पता करने में लगी हुई थी. इसी क्रम में स्पेशल स्टाफ पुलिस को इलाके में चल रहे अवैध-देह व्यापार और इसके दलाल के बारे में जानकारी मिली थी. जिस पर एसीपी ऑपरेशन सुरेंद्र सिंह राणा की देखरेख और स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज इंसेक्टर नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में एसआई आशोक कुमार, हेड कॉन्स्टेबल हरेंद्र, रामनिवास, चेत्रम, कॉन्स्टेबल महावीर, संजय और महिला कॉन्स्टेबल निर्मला की टीम का गठन किया गया था.
ऐसे पकड़ा गया आरोपी दलाल
टीम ने एक पुलिसकर्मी को छद्म ग्राहक बना कर आरोपी दलाल के पास भेजा और उससे डील फाइनल कर उसे दो हजार रुपये दिए. इसके बाद उक्त छद्म ग्राहक के इशारे पर आरोपी दलाल लिटन मजूमदार को दबोच लिया गया. उसके पास से दिए गए पैसे भी बरामद किए गए.
वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने इस रैकेट के चंगुल से दो लड़कियों को भी छुड़ाया. इस मामले में पालम गांव थाना में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी दलाल को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.
इसे भी पढ़ें: न्याय यात्रा के दौरान कांग्रेस ने उठाया किसानों के मुआवजे का मुद्दा, क्या बोले देवेंद्र यादव?