Police Complaint Against Parvesh Verma: महिलाओं में कैश बांटने के मामले में BJP नेता प्रवेश साहिब सिंह वर्मा के ख़िलाफ़ नई दिल्ली विधानसभा के एक शख़्स ने पुलिस  शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में कहा गया है कि प्रवेश वर्मा और कुछ लोगों ने ग़लत मंशा से वोटों को प्रभावित करने का काम किया है.


शिकायत में ये भी कहा गया है कि उन लोगों ने फर्जी दस्तावेज को असली बताते हुए आम लोगों को भ्रमित किया है. बाराखंबा रोड पुलिस स्टेशन में इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 170, 318(4), 335, 336 और 340 के तहत शिकायत दर्ज कराई गई है. 


आप नेताओं ने बीजेपी को घेरा


बता दें कि बीजेपी के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा पर आम आदमी पार्टी ने वोट लेने के लिए कैश बांटने का आरोप लगाया है. आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी समेत कई और नेताओं ने इस मसले को लेकर बीजेपी को घेरा है.


मुख्यमंत्री आतिशी ने बीजेपी नेता के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत करने, उनको गिरफ्तार करने और उनके घर ईडी की जांच करने की मांग की थी. आतिशी ने आरोप लगाया कि प्रवेश वर्मा के सरकारी आवास पर महिलाओं को बुलाया जा रहा है और उन्हें लिफाफे में 1,100 रुपये दिए जा रहे हैं. 


अरविंद केजरीवाल ने प्रवेश वर्मा को लेकर क्या कहा?


आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी को घेरते हुए X पर लिखा, ''ये लोग हर वोटर को 1100 रुपए दे रहे हैं और कह रहे हैं कि उनकी पार्टी को वोट देना. ये आप ज़रूरतमंदों की मदद कर रहे हो या खुलेआम वोट ख़रीद रहे हो? आपके पिताजी को आज आप जैसे देशद्रोही बेटे पर शर्म आ रही होगी.'' 


प्रवेश वर्मा ने दी सफाई


वहीं, प्रवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी के आरोपों पर सफाई दी. उन्होंने कहा कि उनके पिता ने एक संस्था बनाई थी और संस्कार दिए थे कि जरूरतमंदों की मदद करनी है. पिछले 11 दिनों में जो यहां की महिलाओं का दुख देखा, वो केजरीवाल को आज तक नहीं दिखा. उन्होंने ये भी कहा कि नई दिल्ली विधानसभा की माताओं और बहनों को कहना चाहता हूं कि मैं रुकने वाला नहीं हूं. जो भी महिला और बहन मेरे घर पर आएंगी, वे निराश होकर नहीं लौटेंगी. 


ये भी पढ़ें: Delhi: फ्री की योजनाओं पर सियासत, यूथ कांग्रेस ने CM आतिशी-केजरीवाल के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत