Faridabad News: हरियाणा स्थित फरीदाबाद में पुलिस ने लिव इन पार्टनर की हत्या में आरोपी कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है. कांस्टेबल पर लिव-इन पार्टनर की हत्या करने और उसके शव को नहर में फेंकने के आरोप था. पुलिस के मुताबिक, यह घटना 27 जून की है. पलवल में कांस्टेबल के पद पर तैनात आरोपी गणेश कुमार ने अपनी लिव-इन पार्टनर सोनम का गला घोंटकर हत्या कर दी. दोनों के बीच किसी बात पर बहस हुई थी. पुलिस ने कहा कि उसने उसके शरीर को एक बॉक्स में पैक करके उसे पलवल के छज्जुन नगर में आगरा नहर में फेंक दिया.


भूपानी पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज 


फरीदाबाद पुलिस के प्रवक्ता सूबे सिंह ने कहा कि हत्या के एक दिन बाद आरोपी ने अपने लिव-इन पार्टनर के भाई को फोन पर बताया कि सोनम उनके घर से कहीं चली गई थी.  वह गायब हो गई है. सूबे सिंह ने बताया कि परिवार ने आरोपी के साथ उसकी तलाश करने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मिली. महिला के परिवार ने 1 जुलाई को भूपानी पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी और आईपीसी की धारा 346 के तहत मामला दर्ज किया गया था.


पुलिस ने कहा कि मामला पुलिस उपायुक्त (केंद्रीय) की देखरेख में क्राइम ब्रांच को दिया गया था. बताया गया कि पुलिस को महिला के लापता होने में गणेश पर शक था और इसलिए पुलिस ने उसकी पुछताछ की. पूछताछ के दौरान उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया और उसके पास से उसका फोन बरामद किया गया. उन्हें 28 अगस्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया था.


अक्सर होता था झगड़ा
पुलिस ने बताया कि आरोपी फरीदाबाद के बदरपुर सैद गांव का रहने वाला है और साल 2009 में हरियाणा पुलिस में भर्ती हुआ था. पुलिस के प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि 2009 में, उसने सरकारी रेलवे पुलिस की एक महिला पुलिस कर्मी से शादी कर ली थी. वैवाहिक कलह के बाद, उसकी पत्नी साल 2017 में उससे अलग हो गई.  साल 2018 में, वह पीड़ित सोनम से पलवल में एक शादी में मिला, जिसके बाद वे करीब आ गए और साल 2020 में साथ रहने लगे. साल 2021 में, उनकी एक बेटी भी हुई, लेकिन इसके तुरंत बाद, दोनों के बीच कई मुद्दों पर अक्सर झगड़े होने लगे थे.


पुलिस ने कहा कि महिला का शव अभी नहर से बरामद किया जाना बाकी है. सिंह ने कहा कि एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की एक टीम ने पुलिस कर्मियों और गोताखोरों के साथ नहर में उसके शव का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान चलाया है. हालांकि शव अभी तक बरामद नहीं हुआ है.


यह भी पढे़ंः


CBI की जांच पर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का दावा- मेरे लॉकर से कुछ नहीं निकला


Gurugram News: दिन में कबाड़ी काम कर रात में डकैती डालने वाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, यह सामान हुआ बरामद