Delhi Murder Case: ड्रोन की मदद से गीता कॉलोनी मामले की गुत्थी सुलझा रही पुलिस, कटे हुए टुकड़ों में मिले थे शव
Delhi Geeta Colony: डीसीपी ने बताया है कि मामले की जांच के लिए क्राइम और फॉरेंसिक टीम को घटनास्थल पर पहुंच चुकी है. इसके अलावा दिल्ली पुलिस इस इलाके में तलाशी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल भी कर रही है.
![Delhi Murder Case: ड्रोन की मदद से गीता कॉलोनी मामले की गुत्थी सुलझा रही पुलिस, कटे हुए टुकड़ों में मिले थे शव Police is searching with a drone after getting pieces of a chopped dead body in Delhi Geeta Colony, forensic team is present on the spot Delhi Murder Case: ड्रोन की मदद से गीता कॉलोनी मामले की गुत्थी सुलझा रही पुलिस, कटे हुए टुकड़ों में मिले थे शव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/12/abe50258b03a908162a8d241a5629b1e1689158438583774_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दिल्ली के गीता कॉलोनी फ्लाईओवर (Geeta Colony Flyover) इलाके के पास से कई टुकड़ों में कटा हुआ एक महिला का शव बरामद किया है. लोकल थाना पुलिस मौके पर मौजूद है और मामले की जांच में जुटी हुई है. इसी बीच डीसीपी नॉर्थ सागर सिंह कलसी ने इस मामले पर ताजा अपडेट दिया है. डीसीपी ने बताया है कि मामले की जांच के लिए क्राइम और फॉरेंसिक टीम को घटनास्थल पर पहुंच चुकी है. इसके अलावा दिल्ली पुलिस इस इलाके में तलाशी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल भी कर रही है.
ड्रोन की मदद से की जा रही है तलाशी
डीसीपी नॉर्थ सागर सिंह कलसी ने बताया कि, 'दिल्ली की गीता कॉलोनी फ्लाईओवर के पास कटे हुए शव के टुकड़े मिलने के बाद दिल्ली पुलिस इलाके में तलाशी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रही है. क्राइम और फॉरेंसिक टीमों को बुलाया गया है. धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है. सबूत इकट्ठा करने के लिए तलाश जारी है और आगे की जांच जारी है. दूसरी तरफ इस घटना को लेकर आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है.
क्राइम और फॉरेंसिक टीम को घटनास्थल पर मौजूद
इसके अलावा सागर सिंह ने कहा कि, 'हमें इस घटना के बारे में आज सुबह करीब 9 बजे पता चला. एक महिला का कटा हुआ सिर हमें फ्लाईओवर के पास मिला वहीं, जंगल में कुछ दूर आगे शव की दूसरा बॉडी पार्ट मिला है. बॉडी को कई टुकड़ों में काटा गया है और इसे अलग-अलग थैले में भरकर अलग-अलग जगहों पर फेंका गया है. हमारी सारी टीमें लगी हुई हैं और जल्द ही शव की पहचान कर ली जाएगी.' दूसरी तरफ इस घटना को लेकर आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है.
इससे पहले भी बॉडी पार्टस हुए बरामद
बता दें कि 18 मार्च 2023 को गीता कॉलोनी अंडरपास इलाके से एक विदेशी लड़की का शव बरामद होने के बाद हड़कंप मच गया था. लड़की का शव इतना सड़ गया था कि उसे पहचानना भी मुश्किल था. मई 2023 में दिल्ली के महरौली में श्रद्धा के शव टुकड़ों में मिले थे. श्रद्धा के प्रेमी आफताब ने 18 मई को उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी. श्रद्धा की हत्या के बाद उसने शव के 35 टुकड़े कर वसंत कुंज के जंगलों में फेंक दिए थे. इसी तरह से एक लड़की की हत्या का मामला और आया था. इस घटना में साहिल गहलोत ने अपनी लिव इन पार्टनर निक्की यादव की हत्या कर दी थी. इस मामले में चौंकाने वाली यह थी कि हत्यारोपी साहिल ने निक्की की हत्या करने के लगभग 12 घंटे बाद दूसरी लड़की से शादी कर ली थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)