New Delhi: श्रद्धा हत्याकांड मामले में दिल्ली पुलिस ने एक विशेष ऑर्डर जारी किया है. दिल्ली पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी यह मौखिक आदेश में शहर के 15 जिलों के 178 थानों के लिए है. इसमें कहा गया है कि इस साल मई से लेकर जुलाई तक उनके थानाक्षेत्र में कितने अज्ञात शव या उसके शव के टुकड़े बरामद हुए हैं और उन शवों या अवशेष का क्या रिजल्ट रहा है, सबकी जानकारी मांगी गई है.
दिल्ली पुलिस क्यों कर रही है यह कवायद
दिल्ली पुलिस यह कवायद इसलिए कर रही है कि कहीं आफताब ने श्रद्धा के शव के टुकड़े किसी दूसरे जिले में तो नहीं फेंक आया है. दिल्ली पुलिस आफताब के बातों पर विश्वास नहीं कर रही है. उसे इस बात का शक है कि उसने श्रद्धा के शव के टुकड़ों को मौका-ए-वारदात से कोसो दूर ले जाकर तो नहीं फेंक दिया है. पुलिस की नजर पांडव नगर थाना क्षेत्र में मिले एक शव के टुकड़ों पर है, जिसे किसी महिला का बताया जा रहा है. पु्लिस इन सभी लावारिश और अज्ञात शवों और शवों के टुकड़ों की डीएनए टेस्ट कराने की तैयारी है. इनके डीएनए का मिलान श्रद्धा के परिजनों के डीएनए से किया जाएगा.
आफताब ने कबूला श्रद्धा की हत्या का गुनाह
इस बीच पूछताछ में आरोपी आफताब ने दिल्ली पुलिस के सामने कई अहम जानकारियां दी हैं. दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक आफताब ने बताया है कि वह गांजा पीने का आदी है. इसको लेकर श्रद्धा अक्सर टोका-टाकी करती थी. इस बात पर दोनों में झगड़ा भी होता था. आफताब ने बताया है कि श्रद्धा का जिस दिन कत्ल हुआ उस दिन भी वो गांजे के नशे में ही था.
उसने पुलिस को बताया है कि पहले घर का खर्च चलाने और फिर मुंबई से कुछ सामान दिल्ली कौन लाएगा, इस बात पर उसकी श्रद्धा से लड़ाई हुई थी. इस बात पर दोनों दिन भर लड़ते रहे थे. इसके बाद आफताब घर के बाहर गया और गांजे की सिगरेट पीकर वापस आया. आफताब ने बताया उसने गांजे के नशे में श्रद्धा का गला इतनी तेज दबाया कि उसकी सांस रुक गई. उसने बताया है कि 18 मई की रात 9 से 10 बजे के बीच उसने गला दबाकर श्रद्धा की हत्या की थी. हत्या के बाद वह रात भर श्रद्धा के शव के पास बैठा रहा और गांजे से भरी सिगरेट पीता रहा.
ये भी पढ़ें