Delhi Police: दिल्ली में महिलाओं-बच्चों को 'गुड और बैड टच' के बारे में बता रही पुलिस, माता-पिता को दी गई ये सलाह
Naazuk Scheme: दिल्ली पुलिस के स्थापना दिवस के मौके पर 16 फरवरी से 22 फरवरी तक दिल्ली पुलिस सप्ताह मनाया जा रहा है. इस दौरान पुलिस आम जनता से जुड़े कार्यक्रमों का भी आयोजन कर रही है.
Delhi Police Week 2023: दिल्ली में क्राइम के बढ़ते ग्राफ, खास तौर पर महिलाओं और बच्चों के साथ हो रहे अपराधों को देखते हुए 'दिल्ली पुलिस सप्ताह' के तहत नॉर्थ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट में 'नाजुक स्कीम' के तहत अब छोटे-छोटे मासूम बच्चों को निर्भीक-बहादुर बनाने के साथ-साथ किसी से न डरना सीखा रही है. इसके अलावा उन्हें सुरक्षित और असुरक्षित स्पर्श के बारे में बता कर जागरूक भी कर रही है.
दिल्ली पुलिस की 'नाजुक स्कीम' के तहत माता-पिता को सलाह दी गई कि वो बच्चों के साथ दोस्ताना व्यवहार करें और किसी भी तरह की अप्रिय घटना पर उसकी जानकारी पुलिस को देने से संकोच न करें. इसके अलावा पुलिस ने बच्चों को गुड टच और बैड टच के बारे में भी समझया, जिससे वो महसूस कर सकें कि वो किसी के छूने से कब सुरक्षित है और कब असुरक्षित.
शॉर्ट मूवी दिखा कर किया प्रेरित
इस प्रयास के माध्यम से पुलिस उन नवोदितों के मन में विश्वास भर कर उनके साथ होने वाली घटनाओं के खिलाफ आवाज उठाने और उसकी रिपोर्ट करने के लिए प्रेरित कर रही है. इसके लिए उन्हें एक शॉर्ट मूवी भी दिखाई गई, जिसमें उन्हें बेझिझक, खुल कर उनके साथ होने वाले अप्रिय घटनाओं के बारे सूचना देने से संबंधित जानकारी दी गई. पुलिस के इस प्रयास का उद्देश्य, युवा लड़कियों और बच्चों के व्यक्तिगत के साथ सार्वजनिक स्थानों को उनके लिए सेफ और सिक्योर बनाना है.
दिल्ली पुलिस सप्ताह के मौके पर कार्यक्रमों का आयोजन
आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस के स्थापना दिवस के मौके पर 16 फरवरी से 22 फरवरी तक दिल्ली पुलिस सप्ताह मनाया जा रहा है. इस दौरान पुलिस आम जनता से जुड़े कार्यक्रमों का भी आयोजन कर रही है. इसी के तहत इस नाजुक स्कीम का आयोजन किया गया, जिससे बच्चों और युवा लड़कियों को जागरूक और निर्भीक बनाते हुए उनके खिलाफ होने वाले अपराधों के खिलाफ आवाज उठाने के साथ-साथ उसकी सूचना पुलिस को देने के लिए प्रेरित किया गया. इसके अलावा नॉर्थ वेस्ट पुलिस की तरफ से जहांगीरपुरी के सरकारी स्कूल में एक साइबर अवेयरनेस प्रोग्राम का भी आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल में पढ़ाई करने वाले बच्चों को साइबर ठगी के तरीकों और उससे बचाव को लेकर भी जागरूक किया गया.
ये भी पढ़ें- 'SC में दिल्ली सरकार को अपना पक्ष रखने से रोकने की साजिश', सीएम केजरीवाल का एलजी सक्सेना पर बड़ा आरोप