Delhi News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी पर राजनीतिक विश्लेषक योगेंद्र यादव (Yogendra Yadav) की प्रतिक्रिया आई है और उन्होंने कहा कि अगर भ्रष्टाचार हुआ है तो उसकी जांच होनी चाहिए लेकिन चुनाव से ठीक पहले जिस तरह एक सीएम को गिरफ्तार किया गया है वह देश में चुनाव का मजाक है. योगेंद्र यादव कभी आम आदमी पार्टी का हिस्सा रह चुके हैं और मतभेदों के कारण उन्होंने यह पार्टी छोड़ दी थी.
योगेंद्र यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अरविंद केजरीवाल से मेरे मतभेद हो सकते हैं लेकिन सच को सच बोलना हमारा फर्ज है. योगेंद्र यादव ने कहा, ''मैं हैरान हूं कि लोकतंत्र के नाम पर क्या तमाशा चल रहा है देश में, आप मैच से पहले रेफरी बदल देते हैं. सरकार दो नए चुनाव आयुक्त नियुक्त कर देती है. सामने वाली टीम के अकाउंट फ्रीज कर देते हैं ताकि उनको राशन-पानी ना मिले.''
क्या हम रूस जैसा चुनाव कराएंगे- योगेंद्र यादव
योगेंद्र यादव ने आगे कहा, ''कांग्रेस का अकाउंट फ्रीज किया गया. 30 साल पुराने मामले के लिए नोटिस दिया जा रहा है और ऊपर से सामने वाली पार्टी के प्लेयर को बंद कर देते हैं. पहले हेमंत सोरेन को बंद किया गया और अब अरविंद केजरीवाल को बंद किया गया. यह ड्रामा और तमाशा चल रहा है. क्या हम रूस जैसा चुनाव कराएंगे जिसका कोई मतलब नहीं है.''
भ्रष्टाचार हुआ है तो जांच होनी चाहिए- योगेंद्र यादव
केजरीवाल की गिरफ्तारी पर योगेंद्र यादव ने कहा, ''अरविंद केजरीवाल का जो केस है, उसकी जांच कीजिए, भ्रष्टाचार का केस है तो जांच होनी चाहिए. सुप्रीम कोर्ट में लेकर जाइए और सजा दिलवाइए. लेकिन चुनाव के पहले किसी बहाने गिरफ्तार करना, लोकतंत्र की हत्या है. केजरीवाल से मेरे सौ मतभेद पर रहे होंगे, मैं उनकी पार्टी और उनकी बातों से सहमत नहीं हूं. शराब नीति से मैं सहमत नहीं हूं लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि इसका बहाना लगाकर आप जनता द्वारा चुने सीएम को बंद कर दें.''
देश की जनता सिखाएगी सबक- योगेंद्र यादव
योगेंद्र यादव ने आगे कहा, ''जैसे हेमंत सोरेन के साथ किया गया. फिर देश में चुनाव का मजाक कर रहे हैं. केजरीवाल के साथ मेरे जो भी मतभेद हों लेकिन सच को सच बोलना मेरा फर्ज है. जो हुआ है वह अन्याय पूर्ण, संविधान की आत्मा के विरूद्ध है. मुझे विश्वास है कि देश की जनता ऐसा करने वालों को सबक सिखाएगी.
ये भी पढ़ें- Arvind Kejriwal Arrested: सीएम केजरीवाल के परिवार से मिले मुख्यमंत्री मान, बोले- 'अगर पैसा ही कमाना होता तो...'