Delhi News: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Vinai Kumar Saxena) ने सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को राजधानी में भीषण बाढ़ का कारण बनने वाले कारकों का उल्लेख करने और भविष्य में ऐसी स्थिति बनने से रोकने के लिए लिए पत्र लिखा. एलजी द्वारा पत्र लिखे जाने के बाद से दिल्ली में लेटर वॉर शुरू हो गया. साथ ही बीजेपी और आप नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप और तेज हो गया.


'तुमसे नहीं हो रहा तो छोड़ दो'


दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता हरीश खुराना (Harish Khurana) ने आप नेता संजीव झा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, 'मीठा मीठा गप गप, कड़वा कड़वा थू थू. ऐसा नहीं होगा संजीव झा, जब कुछ अच्छा होता है तो अरविंद केजरीवाल ने किया और गलत होता है तो उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने किया. यह नहीं होता, तुम लोगों से नहीं हो रहा तो छोड़ दो. वैसे जिस तरह की भाषा का प्रयोग तुम एलजी साहब के लिए कर रहे हो दिखाता है कि तुम्हारी ट्रेनिंग कैसे हुई है.'






सौरभ भारद्वाज ने दिया जवाब


वहीं इससे पहले सौरभ भारद्वाज ने एलजी के लेटर का जवाब देते हुए कहा था कि, एलजी ने नालों की आंशिक सफाई का जो निर्देश दिया था, जिसके कारण यमुना नदी के तल में भारी मात्रा में गाद जमा हो गई. सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि कई करोड़ रुपये की ये परियोजनाएं अवैज्ञानिक और अवैध थीं और मंत्री द्वारा अनुमोदित नहीं थीं. उपराज्यपाल के निर्देश पर दिल्ली सरकार के मंत्री और निर्वाचित सरकार के साथ कोई जानकारी साझा किए बिना गाद निकालने और नालों की सफाई करने की कई परियोजनाएं चलाई जा रही थीं.


ये भी पढ़ें:- Delhi: विधानसभा में CM बोले- 'दुनिया में कोई माई का लाल पैदा नहीं हुआ जो अरविंद केजरीवाल को झुका दे...'