BJP Protest at AAP office Delhi: दिल्ली शराब घोटाले में फंसी केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) के खिलाफ आज भारतीय जनता पार्टी (BJP) आम आदमी पार्टी (AAP) के दफ्तर के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन करेगी. बीजेपी का आरोप है दिल्ली के शराब घोटाले (Delhi Liquor Scam) मामले में जो नया खुलासा बताता है कि आम आदमी पार्टी पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है. अब पार्टी को संवैधानिक मर्यादा का ख्याल रखते हुए इनके शीर्ष नेताओं को पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. ईडी (ED) द्वारा कोर्ट में दाखिल आरोप पत्र में यह स्पष्ट किया गया है कि आम आदमी पार्टी ने कथित घोटाले में एकत्रित पैसे को गोवा के विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल किया.


भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता खेमचंद शर्मा ने एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान बताया कि शराब घोटाले मामले को लेकर शनिवार को बीजेपी आप दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन करेगी. प्रदर्शन की अगुवाई बीजेपी प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा करेंगे. इसके साथ ही रामवीर सिंह बिधूरी सहित प्रदेश के अन्य बीजेपी नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद होंगे.


गोवा विधानसभा में इस्तेमाल हुआ घोटाले का पैसा 


आम आदमी पार्टी पर बड़ा आरोप लगाते हुए बीजेपी प्रवक्ता खेमचंद शर्मा ने कहा- "ईडी द्वारा कोर्ट में दाखिल आरोप पत्र में यह स्पष्ट लिखा गया है कि आम आदमी पार्टी ने कथित घोटाले में एकत्रित पैसे को गोवा विधानसभा चुनाव प्रचार में इस्तेमाल किया. आप ने हमेशा से ही संवैधानिक पद का दुरुपयोग किया है. अलग-अलग विभागों में भ्रष्टाचार के अनेक आरोप अब एक के बाद एक सही साबित हो रहे हैं. आप के शीर्ष नेताओं को पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं, इसलिए जल्द से जल्द उन्हें अपने पदों से इस्तीफा दे देना चाहिए."


बता दें कि भारतीय जनता पार्टी दिल्ली आबकारी घोटाले को लेकर केजरीवाल सरकार पर हमलावर मोड मैं. इस बीच ईडी के ताजा आरोप पत्र ने बीजेपी नेताओं को एक बार हमला बोलने को मौका दे दिया है. ईडी ने पहली बार शराब घोटाले में सीएम अरविंद केजरीवाल को भी आरोपी बनाया है.


यह भी पढ़ें: Delhi Jal Board Water Bill: डीजेबी ने दी बड़ी खुशखबरी, 10 लाख उपभोक्ता 31 मार्च तक उठा सकते हैं इस योजना का लाभ, यहां करें आवेदन