Delhi Politics: डूबती दिल्ली में तैर रही सियासत! अब AAP ने एलजी को बताया 'काला अंग्रेज', नेता बोले- कुछ नहीं बदला
Delhi Floods: आप नेता ने उपराज्यपाल पर हमला बोलते हुए कहा, आज से 100 साल पहले देश गुलाम था तब भी यही होता था. वायसराय अंग्रेज ऐसे ही पैर पर पैर चढ़ा कर बैठे होते थे और इंडियंस सामने काम रहे होते थे.
![Delhi Politics: डूबती दिल्ली में तैर रही सियासत! अब AAP ने एलजी को बताया 'काला अंग्रेज', नेता बोले- कुछ नहीं बदला Politics floating in sinking Delhi! Now AAP told LG 'black Englishman' Naresh Balyan said- 'nothing has changed' Delhi Politics: डूबती दिल्ली में तैर रही सियासत! अब AAP ने एलजी को बताया 'काला अंग्रेज', नेता बोले- कुछ नहीं बदला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/15/5f16876b452ea184f283bed05d7122bb1689397425019489_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर नए रिकॉर्ड बना रहा है. हरियाणा की तरफ से पानी छोड़े जाने के बाद यमुना में आई इस बाढ़ ने साढ़े चार दशक पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. वहीं दिल्ली में बिगड़ते हालात के बीच सियासी तकरार भी लगातार तेज हो रही है. ऐसे में AAP विधायक नरेश बालियान (Naresh Balyan) उपराज्यपाल वीके सक्सेना (Vinai Kumar Saxena) की तुलना अंग्रेजों से करते हुए निशाना साधा है.
दरअसल, आप विधायक नरेश बालियान ने ट्वीट कर कहा कि, 'आज से 100 साल पहले जब देश गुलाम था तो तब भी यही होता था. वायसराय अंग्रेज ऐसे ही पैर पर पैर चढ़ा कर बैठे होते थे और इंडियंस सामने काम रहे होते थे और कुछ इंडियंस पीछे छाता लेकर कड़ी धूप में खड़े रहते थे. कुछ बदला नही है, बस उस समय गोरे अंग्रेजों का कब्जा था अब काले अंग्रेजों का है.'
आज से 100 साल पहले जब देश गुलाम था तो तब भी यही होता था। वायसराय अंग्रेज ऐसे ही पैर पर पैर चढ़ा कर बैठे होते थे और इंडियंस सामने काम रहे होते थे और कुछ इंडियंस पीछे छाता लेकर कड़ी धूप में खड़े रहते थे। कुछ बदला नही है, बस उस समय गोरे अंग्रेजों का कब्जा था अब काले अंग्रेजों का है। pic.twitter.com/jNQWVeB4IB
— Naresh Balyan (@AAPNareshBalyan) July 15, 2023
आप ने लगाया बीजेपी पर ये आरोप
वहीं इससे पहले आप ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें कहा जा रहा है कि, हथिनीकुंड के पास ही एक नहर है, जो यूपी के सहारनपुर की तरफ जाती है, लेकिन वो नहर बिल्कुल सुखी है, जबकि दिल्ली आज पानी-पानी हुई पड़ी है और इसका कारण यह है कि हरियाणा से सारा पानी दिल्ली की तरफ छोड़ा जा रहा है. वीडियो को शेयर करते हुए आप ने लिखा है कि 'क्या दिल्ली वालों को डूबा कर मारने की साजिश कर रही है बीजेपी?'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)