Delhi Water News: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना (Vinai Saxena) ने वजीराबाद (Wazirabad) वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की सफाई नहीं होने और लोगों को दूषित पानी सप्लाई किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर सवाल खड़ा किया था. सीएम केजरीवाल से इसे लेकर बरती जा रही लापरवाही पर सवाल उठाए जाने के बाद दिल्ली बीजेपी (Delhi BJP) ने आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) पर हमला बोला है. दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (Virendra Sachdeva) ने कहा है कि केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) दिल्ली में पानी की बर्बादी और कमी के साथ गंदे पानी की सप्लाई के लिए जिम्मेदार है.
सीएम केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि लगभग एक दशक से दिल्ली के लोग, अनियमित पानी की सप्लाई, पानी की किल्लत के साथ गंदे पानी की सप्लाई से त्रस्त हैं. दिल्ली जल बोर्ड और केजरीवाल सरकार, इसका ठीकरा हरियाणा सरकार की ओर से पानी की सप्लाई में कटौती पर फोड़ कर खुद को निर्दोष साबित करती रहती है.
'केजरीवाल सरकार बरत रही लापरवाही'
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली बीजेपी की बार-बार मांग के बावजूद कभी भी दिल्ली में पानी की किल्लत और पानी से जुड़ी अन्य समस्याओं पर ऑल पार्टी मीटिंग नहीं बुलाई गई. इनके जल मंत्री अब तक सिर्फ राजनीतिक बयानबाजी कर जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते आ रहे हैं. अब जब उराज्यपाल ने वजीराबाद वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और रिजरवायर का दौरा कर वहां की स्थित का जायजा लिया तो केजरीवाल सरकार की ओर से बरती जा रही लापरवाही और उनकी अकर्मण्यता की पोल खुली है.
यमुना में बह जा रहा पानी- वीरेंद्र सचदेवा
दिल्ली के लोगों को दूषित पानी पीने से जो बीमारियां हो रही हैं, इसके लिए उन्होंने सीएम केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराया. साथ ही उन्होंने कहा कि रिजरवायर की सफाई कराने में बरती गई लापरवाही की वजह से दिल्ली के लोग दूषित पानी पीने को मजबूर हैं. उन्होंने बताया कि वजीराबाद वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में गाद की मात्रा व्यवहारिक स्तर से दोगुने से भी अधिक है, जिस वजह से हरियाणा से आने वाला पानी दिल्ली के वजीराबाद प्लांट में न रुककर यमुना में मिल जा रहा है. सचदेवा ने कहा कि लगभग 9 लाख मिलियन क्यूसेक पानी यूं ही यमुना के बह जाता है. इस वजह से दिल्ली के लोगों को प्लांट में मौजूद गाद के कारण गंदा पानी सप्लाई किया जा रहा है, जिससे लोग काफी त्रस्त हैं.
वीरेंद्र सचदेवा ने की सीएम केजरीवाल से ये मांग
बीजेपी कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि हरियाणा और उत्तर प्रदेश से तय पानी मिलने के बावजूद, सीएम केजरीवाल दिल्ली वालों को आवश्यकता के अनुसार पानी देने में नाकाम रहे हैं. अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी सरकार से मांग करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार तुरंत वजीराबाद, सोनिया विहार जल रिजरवायरों और वाटर प्लांट की सफाई कराए. साथ ही समर एक्शन प्लान लाए, जिससे दिल्ली के लोगों को पर्याप्त और स्वच्छ पानी मिल सके.
ये भी पढ़ें: MCD Property Tax: अगर आपने प्रॉपर्टी का टैक्स नही भरा है तो तुरंत कीजिए भुगतान, वरना आपकी प्रॉपर्टी हो जाएगी सील