Delhi Air Quality Today: दिल्ली में आज भी प्रदूषण का स्तर रेड जोन में, हवा की क्वालिटी 'बेहद खराब, जानें' शहर के अलग-अलग इलाकों में क्या रहा आज सुबह का AQI
दिल्ली में हवा का स्तर लगातार बहुत खराब श्रेणी में बना हुआ है. वहीं एजेंसियों का अनुमान है कि दिल्ली का एक्यूआई बुधवार तक "बहुत खराब" श्रेणी में रहेगा, जिसमें गुरुवार से मामूली सुधार की उम्मीद है.

Delhi Air Quality Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बढ़ता प्रदूषण का स्तर चिंता का विषय बना हुआ है. मंगलवार को तापमान कम रहने और हवा की गति मध्यम रहने के कारण दिल्ली की हवा की गुणवत्ता "बहुत खराब" श्रेणी के उच्च स्तर को छूते हुए खराब हो गई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मंगलवार शाम 4 बजे के बुलेटिन के अनुसार, राजधानी में 367 का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) दर्ज किया गया, जो सोमवार को 331 (बहुत खराब) और रविवार को 254 (खराब) था. वहीं आज भी प्रदूषण का स्तर गंभीर बना हुआ है. आज दिल्ली का ओवरऑल AQI 346 दर्ज किया गया है यानी आज भी दिल्ली का प्रदूषण स्तर रेड जोन में है. चलिए यहां जानते हैं दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में आज सुबह कितना AQI दर्ज किया गया है.
वहीं वायु गुणवत्ता के संदर्भ में, एजेंसियों का अनुमान है कि दिल्ली का एक्यूआई बुधवार तक "बहुत खराब" श्रेणी में रहेगा, जिसमें गुरुवार से मामूली सुधार की उम्मीद है.
दिल्ली एक अलग-अलग इलाकों में आज सुबह 6 से 7 बजे का AQI
आनंद विहार- 406 AQI
पूसा रोड- 328 AQI
आर.के पुरम- 395 AQI
श्री अरबिंदो मार्ग- 356 AQI
ओखला फेज-2- 402 AQI
जहांगीरपुरी- 418 AQI
द्वारका-376 AQI
शहादरा- 357 AQI
चांदनी चौक- 380 AQI
वजीरपुर- 398 AQI
नजफगढ़- 350 AQI
आईजीआई एयरपोर्ट- 325 AQI
सिस्टम ऑफ एयर क्वॉलिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के मुताबिक, जीरो से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मॉडरेट, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बेहद खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर श्रेणी में माना जाता है.
कैसे नापा जाता है जोन?
बता दें बता दें की अगर एक्यूआई 0 से 100 के बीच में होता है तो यह ग्रीन की श्रेणी में आता है. 100 से 200 के बीच में येलो जोन, 201 से 300 की श्रेणी में ऑरेंज और अगर ये 300 से ज्यादा होता है तो ये रेड जोन में आता है.
ये भी पढ़ें
Delhi Weather Update: दिल्ली में पड़ रही है कड़ाके की ठंड, न्यूनतम तापमान 8 डिग्री के नीचे पहुंचा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

