Justin Bieber के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, दिल्ली में होगा कंसर्ट, जानें- टिकट समेत पूरी डिटेल्स
Bieber Fever: भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन मूवी और इवेंट्स टीकट ब्रांड BookMyShow ने मंगलवार को ट्विटर पर जस्टिन बीबर के आगामी कंसर्ट की घोषणा की.
Justin Bieber In Delhi: पॉप स्टार सिंगर जस्टिन बीबर एक बार फिर भारत में परफॉर्म करने वाले हैं. जस्टिन बीबर 18 अक्टूबर को अपना 'जस्टिस वर्ल्ड टूर' नई दिल्ली में करने जा रहे हैं. बीबर राष्ट्रीय राजधानी के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में अपनी परफॉर्मेंस देंगे. 28 वर्षीय जस्टिन बीबर के कंसर्ट का उनके फैन्स को बेसब्री से इंतजार है, जो अब खत्म होने वाला है.
वर्ल्ड टूर इसी महीने मैक्सिको में शुरू होगा
भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन मूवी और इवेंट्स टिकट ब्रांड BookMyShow ने मंगलवार को ट्विटर पर जस्टिन बीबर के आगामी कंसर्ट की घोषणा की. जिसमें कहा गया है कि #BieberFever इनकमिंग हम साल की सबसे बड़ी घोषणा के साथ यहां हैं. अपनी सभी अक्टूबर की योजनाओं को रद्द कर दें और जस्टिन बीबर के JusticeWorldTourIndia के लिए दिल्ली में हमसे जुड़ें. बता दें कि जस्टिन बीबर का वर्ल्ड टूर इसी महीने मैक्सिको में शुरू हो रहा है. अक्टूबर में भारत में होने वाले अपने म्यूजिक कार्यक्रम से पहले बीबर दक्षिण अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका में परफॉर्म करेंगे.
4,000 रुपये से टिकट की शुरुआती कीमत
जस्टिन बीबर के बेबी, सॉरी, लव मी, पीचेस, फेवरेट गर्ल, ऑनेस्ट, घोस्ट और लोनली जैसे अपने बेहतरीन ट्रैक्स दुनिया भर में मशहूर हैं. अपने वर्ड टूर के लिए जस्टिन बीबर मई 2022 से मार्च 2023 के बीच लगभग 30 देशों की यात्रा करेंगे और 125 से अधिक शो करेंगे. दिल्ली में कनाडाई सिंगर के म्यूजिक कार्यक्रम के टिकट BookMyShow पर उपलब्ध होंगे. टिकट की प्री-सेल विंडो 2 जून से खुलेगी. टिकटों की शुरुआती कीमत 4,000 रुपये से शुरू होगी. जबकि 37,500 हजार रुपए का सबसे महंगा टिकट होगा.
#BieberFever Incoming 🚨 We're here with the biggest announcement of the year. 🤩 Cancel all your October plans and join us in Delhi for the @justinbieber #JusticeWorldTourIndia.
— BookMyShow (@bookmyshow) May 24, 2022
Register now! 👇https://t.co/0EoBpKOjUI pic.twitter.com/TnakcIAbzv
बता दें कि ग्रैमी अवॉर्ड विजेता जस्टिन बीबर दूसरी बार भारत की यात्रा पर आ रहे हैं. जस्टिन बीबर पिछली बार 2017 में भारत की यात्रा पर आए थे.