Delhi Poster Controversy: देश की राजधानी दिल्ली में पिछले तीन दिनों से जारी पोस्टर विवाद को लेकर गुरुवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर आप पार्टी के नेता और वर्कर्स ने विरोध प्रदर्शन किया. इस विरोध प्रदर्शन की अगुवाई आप (AAP) नेता गोपाल राय (Gopal Rai) ने की. वहीं प्रदर्शन के दौरान आप नेता गोपाल राय ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला है. गोपाल राय ने कहा कि, 'देश में एक नया मंजर पैदा किया जा रहा है. एक पोस्टर लगाने पर 136 एफआईआर दर्ज की जा रही है. ऐसा तो ब्रिटिश राज में भी नहीं होता था.'


30 मार्च से पूरे देश में लगेंगे पोस्टर-  गोपाल राय
गोपाल राय ने आगे कहा कि, ऐसे में आगामी 30 मार्च से पूरे देश में चप्पे चप्पे पर 'मोदी हटाओ, देश बचाओ' के पोस्टर लगाए जाएंगे पीएम मोदी (PM Narendra Modi) हम देखेंगे आपकी एफआईआर में कितना दम है. वहीं पोस्टर विवाद को लेकर कल दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि, पीएम मोदी दो चार पोस्टर से डर क्यों रहे हैं. पोस्टर लगाने के आरोप में एक प्रिंटिंग प्रेस वाले को पकड़ा गया. देश के प्रधानमंत्री को ऐसा करना शोभा नहीं देता है.





बीजेपी ने किया पलटवार
वहीं इस पोस्टर विवाद में आम आदमी पार्टी (AAP) की भागीदारी सामने आने के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने भी आप पर पलटवार किया है. दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि पीएम मोदी के खिलाफ पोस्टर लगाने में कोई हर्ज नहीं है. इस मामले में आप खुलकर सामने आए, लेकिन उन्हें सामने आने की हिम्मत दिखानी चाहिए. वहीं बीजेपी विधायक मनजिंदर सिरसा ने दिल्ली में सीएम केजरीवाल हटाओ नारे वाले पोस्टर दिल्ली में लगवाएं. 



ये भी पढ़ें- 
Mohalla Bus In Delhi: घर से मेट्रो तक का सफर आसान बनाएगी मोहल्ला बस, किराए से जुड़ी सामने आई ये जानकारी