Delhi News: दिल्ली में बाढ़ के बीच 'पोस्टर वार', राहत शिविर तक पहुंचा सियासी पार्टियों का बैनर
Delhi: राजधानी दिल्ली में तटवर्ती क्षेत्र के लोगों के लिए लगाए गए राहत शिविर कैंप में भारी संख्या में पार्टियों के पोस्टर बैनर देखे जा रहे हैं.
![Delhi News: दिल्ली में बाढ़ के बीच 'पोस्टर वार', राहत शिविर तक पहुंचा सियासी पार्टियों का बैनर Poster war amid floods in Delhi, banners of political parties reach relief camps Delhi News: दिल्ली में बाढ़ के बीच 'पोस्टर वार', राहत शिविर तक पहुंचा सियासी पार्टियों का बैनर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/18/f63d9bfc1ff30c19b1da8181a5035dc51689693885896774_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: राजनीतिक पार्टियों के पोस्टर बैनर का दौर अक्सर चुनावी दौर या किसी प्रमुख कार्यक्रम आयोजन के समय में देखा जाता है, लेकिन राजधानी दिल्ली में आए बाढ़ (Delhi Flood) के बाद लगे राहत शिविर कैंप में पार्टियों के पोस्टर - बैनर (Poster Banner) हैरान करने वाले हैं. जी हां राजधानी दिल्ली में तटवर्ती क्षेत्र के लोगों के लिए लगाए गए राहत शिविर कैंप में भारी संख्या में पार्टियों के पोस्टर बैनर देखे जा रहे हैं. इतना ही नहीं इन इलाकों में दीवारों पर पार्टी पोस्टरों कि इतनी भरमार है कि दीवारों पर जगह तक नहीं बची . वैसे राजनीतिक पार्टियों की तरफ से बाढ़ पीड़ित लोगों को अपनी अपनी तरफ से राहत सामग्री और सहायता पहुंचाई जा रही है लेकिन इस आपदा में दीवारों और कैंप में लगे पार्टियों के पोस्टर इस ओर भी इशारा कर रहे हैं कि यह बड़ी आपदा भी पार्टियों के लिए एक राजनीतिक अवसर बन चुका है .
कैंप में लगे पोस्टर वाले ने कहा - नहीं मिला कैंप
राजधानी दिल्ली के अक्षरधाम से मयूर विहार फेस वन (Mayur Vihar Phase One) मार्ग पर राहत शिविर कैंप में यमुना तटवर्ती क्षेत्रों के हजारों लोगों ने शरण ली है. यहां दीवारों और खंभों पर आम आदमी पार्टी भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस पार्टी, विशेष जातीय संगठन व अन्य सामाजिक संगठनों के बैनर फोटो देखे जा रहे हैं. अक्षरधाम मार्ग पर कैंप में शरण लेने वाले अजय पाल ने एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान कहा कि, वह बीते 4 दिनों से इस कैंप में रह रहे हैं और इस कैंप को किसी पार्टी ने नहीं बल्कि उन्होंने खुद अपनी लागत से तैयार किया है. हां यह जरूर है कि राजनीतिक दलों की तरफ से समय-समय पर उन्हें भोजन मिलता है. इसके अलावा अजय ने यह भी कहा कि परिवार में उनके 4 सदस्य हैं, और यह काफी मुश्किल भरा वक्त है, पौधों को बेचकर किसी तरह वह गुजर-बसर कर रहे हैं.
पार्टियों के बीच जारी है आरोप प्रत्यारोप
दिल्ली में आए इस आपदा के बीच आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. बीजेपी कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि, दिल्ली में बाढ़ नियंत्रण को लेकर आम आदमी पार्टी की तरफ से कोई तैयारी नहीं थी जिसकी वजह से दिल्ली एक बड़ी मुसीबत में पड़ चुकी है और जब दिल्ली वालों को इस आपदा में राहत देने की बात आई तो सरकार अपनी जिम्मेदारी से बचते हुए दूसरे को आरोपित कर रही है. वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार से सहयोग न मिलने का आरोप लगाया है. इसके अलावा राहत शिविर में भी अलग-अलग पार्टी कार्यकर्ता एक दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन करते देखे गए हैं.
ये भी पढ़ें: Opposition Meeting: विपक्षी दलों की बैठक के बाद CM केजरीवाल बोले- 'पीएम मोदी के पास मौका था लेकिन...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)