Delhi Politcs News: नई आबकारी नीति को लेकर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने समन भेजा था, जिसके बाद आज अरविंद केजरीवाल रविवार सुबह 11 बजे सीबीआई दफ्तर में हाजिर हुए. इससे पहले बीजेपी और आम आदमी पार्टी दिल्ली की सड़कों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी आमने-सामने दिख रही रही है. बीजेपी और आम आदमी पार्टी में दिल्ली सीएम को सीबीआई के समन मामले में पोस्टर वार छिड़ चुका है, जिसमें दोनों पार्टियां एक-दूसरे पर जमकर हमला बोलती नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर दोनों के बीच सियासी जंग जैसे नजारे देखने को मिल रहा है. 


दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को सीबीआई की समन मामले में अब आम आदमी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से पोस्टर जारी करते हुए फिल्मी अंदाज में लिखा कि सीएम अरविंद केजरीवाल किसी भी हाल में झुकेंगे नहीं. इससे पहले आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि यह आम आदमी पार्टी के बढ़ते कद से बीजेपी की हताशा है. वह ऑपरेशन लोटस को सफल बनाने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसियों पर जबरदस्ती दबाव बनाकर आम आदमी पार्टी नेताओं को जेल भेजवा रहे हैं.


शराब घोटाले के सरगना को जवाब देना पड़ेगा- BJP


दरअसल, दिल्ली आबकारी मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी आप पर लगातार हमलावर है. बीजेपी ने पोस्टर जारी करते हुए सीएम केजरीवाल को शराब घोटाले का सरगना बताया है. इससे पहले भी पार्टी प्रवक्ताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला था. बीजेपी नेताओं ने कहा कि दिल्ली सीएम ने भ्रष्टाचारियों की फौज खड़ा कर दी है और वह इस जिम्मेदारी से पीछे नहीं हट सकते. सीबीआई और जांच एजेंसी द्वारा की जा रही कार्रवाई पूरी तरह से कानूनी प्रक्रिया के अनुरूप है. सीएम अरविंद केजरीवाल को सीबीआई के सवालों का जवाब देना होगा. जांच एजेंसियां वही कर रही हैं, जो नियमानुसार सही है. 


यह भी पढ़ें: Delhi Liquor Policy Case: प्रदर्शन के दौरान अचानक बेहोश हो गए वजीरपुर विधायक, AAP नेताओं ने ऐसे की मदद