Power Cut in Delhi Due to Rain: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में सोमवार सुबह भारी बारिश (Heavy Rain) और तेज हवाओं के कारण कई हिस्सों में बिजली कटौती (Power Cut) हुई. भारी बारिश, आंधी के साथ पेड़ उखड़ गए और शहर के कुछ हिस्सों में जलभराव (Water Logging) हो गया. एक अधिकारी ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि एहतियात के तौर पर जलजमाव के कारण बिजली आपूर्ति (Electricity Supply) बंद कर दी गई है और बिजली की कोई कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि जो कुछ भी हुआ है या हो रहा है वो स्थानीय कारकों जैसे पेड़ों के उखड़ने या जलभराव के कारण है. 


गर्मी से मिली राहत 
दिल्ली में तेज बारिश की वजह से लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में तापमान सोमवार को सुबह 5.40 से 7 बजे के बीच 11 डिग्री गिरकर 29 डिग्री सेल्सियस से 18 डिग्री हो गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने एक ट्वीट में कहा कि, ''पूरी दिल्ली और एनसीआर के लोनी देहात, हिंडन एयर फोर्स स्टेशन, बहादुरगढ़, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम दादरी के आसपास के इलाकों में 60-90 किमी/ घंटा की गति के साथ मध्यम तीव्रता की बारिश और तेज हवाओं के साथ गरज के साथ बौछारें जारी रहेंगी."


पहुंच सकता है नुकसान 
आईएमडी ने आगे कहा कि बिजली, गरज और बारिश कमजोर संरचनाओं, कच्चे घरों, दीवारों और झोपड़ियों को नुकसान पहुंचा सकती है और सड़कों पर यातायात बाधित कर सकती है.


ये भी पढ़ें:


JNU PG Admissions 2022: जेएनयू ने PG कोर्सेस के लिए भी चुना CUET, इस साल से कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर होंगे एडमिशन 


Delhi-NCR Weather: दिल्ली में आज का दिन रहेगा सबसे ठंडा, दिल्ली-एनसीआर में सुबह से झूम कर बरसे बादल