Pradhan Mantri Jan Aushadhi Kendra: भारतीय रेल (Indian Railways) यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए लगातार प्रयासरत है. इसी कड़ी में भारतीय रेल एक और कदम बढ़ाते हुए स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए मेडिकल स्टोर्स खोलने जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र योजना के तहत खोले जाने वाले जन औषधि केंद्र को अब रेलवे स्टेशन और रेलवे हॉस्पिटलों में भी खोले जाने के लिए भारतीय रेल ने स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ समन्वय किया है.
रेलवे का ये कदम उन यात्रियों के लिए एक वरदान साबित हो सकता है, जिन्हें यात्रा के दौरान स्वास्थ्य संबंधित समस्या उत्पन्न होने पर खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. रेलवे की इस पहल से ट्रेन यात्रियों को स्टेशन पर दवाओं के उपलब्धतता की सहूलियत तो मिलेगी ही, साथ ही उन्हें उन दवाओं के लिए पैसे भी कम खर्चने पड़ेंगे, जिसके लिए बाहर बहुत ज्यादा पैसे देने पड़ते हैं.
रेलवे स्टेशन-हॉस्पिटल में खोले जाएंगे जन औषधि केंद्र
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शुरू की गई जन औषधि योजना को पांच साल हो गए हैं और इस बार देश भर में इसके प्रति लोगों को जागरूक बनाने के लिए जन औषधि सप्ताह भी मनाया जा रहा है. भारत में इसके 9 हजार केंद्र हैं, जिसे इस साल बढ़ा कर 10 हजार करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसमें 127 रेलवे हॉस्पिटलों सहित कई बड़े रेल्वे स्टेशनों पर जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे. इन जन औषधि केंद्रों पर न केवल अच्छी बल्कि सस्ती कीमत पर लोगों को दवाईयां मिल सकेंगी.
ये दवाएं होंगी उपलब्ध
स्टेशन पर खुलने वाली जन औषधि केंद्रों में सर्दी, खांसी, बुखार, सांस, रक्तचाप, मधुमेह सहित अन्य जरूरी दवाएं उपलब्ध होंगी. प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि उत्पाद में 1759 दवा और 280 सर्जिकल उपकरण शामिल हैं. सस्ती दवा के साथ ही जन औषधि केंद्र में महिलाओं को एक रुपये में सैनिटरी पैड भी उपलब्ध होगा. प्रोटीन पाउडर, पोषाहार, प्रोटीन बार, इम्युनिटी बार, सेनिटाइजर, मास्क, ग्लूकोमीटर आक्सीमीटर भी यहां से खरीद सकेंगे.
ट्रेनों को सजा कर किया जा रहा प्रचार
इसके प्रचार के लिए भी रेलवे ने हजरत निजामुद्दीन से दुर्ग के बीच चलने वाली छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति को विशेष तौर पर सजाया है. इससे लाखों यात्रियों को जन औषधि केंद्र पर कम मूल्य पर मिलने वाली दवाओं के बारे में जानकारी मिल सकेगी. इसके अलावा पुणे से दानापुर के बीच चलने वाली एक ट्रेन को भी इसी तरह तैयार किया गया है.
दिल्ली जैसे बड़े स्टेशनों से होगी शुरुआत
बता दें कि साल 2017 में ही देश भर में एक हजार से ज्यादा रेलवे स्टेशनों पर जन औषधि केंद्र खोले जाने की योजना बनाई गई थी, लेकिन इसे अमल में नहीं लाया जा सका. अब चरणबद्ध तरीके से इसे खोले जाने की योजना के तहत शुरुआत में इसे दिल्ली जैसे बड़े स्टेशनों पर खोला जाएगा और फिर बाद में चिन्हित किए गए स्टेशनों पर भी इसे खोला जाएगा.
ये भी पढ़ें- Delhi: गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप बाद युवक ने किया कुछ ऐसा काम, पहुंच गया सलाखों के पीछे