प्रगति मैदान टनल लूट मामले में दिल्ली पुलिस ने दाखिल की 1440 पन्नों की चार्जशीट, 11 आरोपियों के खिलाफ होगी सुनवाई
Pragati Maidan Tunnel Loot: प्रगति मैदान टनल लूट मामले में दिल्ली पुलिस ने आज शनिवार को कोर्ट में 11 आरोपियों के खिलाफ 1440 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है. इश मामले में तीन अक्टूबर को सुनवाई होगी.
![प्रगति मैदान टनल लूट मामले में दिल्ली पुलिस ने दाखिल की 1440 पन्नों की चार्जशीट, 11 आरोपियों के खिलाफ होगी सुनवाई Pragati Maidan Tunnel Heist Case Delhi Police filed charge sheet against 11 accused प्रगति मैदान टनल लूट मामले में दिल्ली पुलिस ने दाखिल की 1440 पन्नों की चार्जशीट, 11 आरोपियों के खिलाफ होगी सुनवाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/23/f66a8e742147e51843b920941b21cb6c1695473983673658_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pragati Maidan Tunnel Heist Case: दिल्ली (Delhi) के प्रगति मैदान टनल लूट (Pragati Maidan Tunnel Heist) मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने आज शनिवार को कोर्ट में 11 आरोपियों के खिलाफ 1440 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है. वहीं कोर्ट अब इस मामले पर आने वाली तीन अक्टूबर को सुनवाई करेगी. इस मामले को तीन अक्टूबर के लिए सूचीबद्ध किया है. उल्लेखनीय है कि राजधानी दिल्ली में बेलगाम बदमाशों द्वारा लूट की यह घटना 24 जून 2024 की रात की है. बदमाशों ने प्रगति मैदान सुरंग के अंदर एक डिलीवरी एजेंट और उसके सहयोगी से बंदूक की नोक पर देढ़ से दो लाख रुपये की नकदी लूट ली थी.
इस घटना की वीडियो फुटेज वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी थी. बता दें कि प्रगति मैदान टनल में लूट की घटना पब्लिक डोमेन में आते ही दिल्ली के लोगों की सुरक्षा पर सवाल उठाए जाने लगे थे. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के उपराज्यपाल से इस्तीफे की मांग की थी. साथ ही केंद्र से कहा था कि अगर उनसे राज्य नहीं संभल रहा तो हमें सौंप दें. हम उन्हें बताएंगे कि दिल्ली में अपराध को कैसे रोका जा सकता है.
पुलिस ने क्या बताया था
साथ ही इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के अन्य नेताओं के साथ कांग्रेस ने भी बीजेपी सरकार सवालिया निशान लगाए थे. वहीं इस मामले में पुलिस ने बताया था कि आरोपियों ने तीन दिनों तक रेकी की थी. इसके बाद चांदनी चौक की ओमिया एंटरप्राइजेज के डिलिवरी एजेंट साजन कुमार रामा भाई को टारगेट किया और टनल में इस लूट की वारदात को अंजाम दिया था. साथ ही ये भी बता दें कि इस मामले में 15 लाख रुपये बरामद किए गए, जबकि बात दो लाख रुपयों के लूट की कही जा रही थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)