(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
New Delhi: मानी गई पीएम मोदी की सलाह, हर रविवार सिर्फ पैदल यात्रियों के लिए खुलेगी Pragati Maidan Tunnel
DELHI NEWS: पीएम मोदी के सुझाव पर रविवार को यातायात के लिए टनल बंद कर केवल पैदल यात्रियों और छात्रों के लिए इसे खोलने का फैसला लिया गया है, ताकि वे इसकी सुंदरता को निहार सकें.
Pragati Maidan Tunnel Will Be Closed For Traffic On Every Sunday: 920 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार हुई प्रगति मैदान सुरंग सड़क, जिसका हाल ही में पीएम मोदी ने उद्घाटन किया था, अब हर रविवार को यातायात के लिए बंद रहेगी. इस सुरंग की सुंदरता और सड़क के दोनों और दीवार पर बनीं मनमोहक कलाकृतियों को पैदल यात्री बेफिक्र होकर निहार सकें, उनकी तस्वीर ले सकें इस उद्देश्य से ऐसा किया गया है. यानी यह सुरंह प्रत्येक रविवार को एक सेल्फी पॉइंट में बदली जाएगी.
मनमोहक कलाकृतियों हैं सुरंग की दीवारें
मध्य दिल्ली, नोएडा व गाजियाबाद के बीच कनेक्टिविटी को आसान करने के लिए बनाई गई इस 1.6 किमी लंबी सुंरग का कुछ समय पहले ही उद्घाटन किया गया था. सुरंग की दीवारें भारतीय संस्कृति, वनस्पति, राशि चिह्न तथा देश के विभिन्न हिस्सों में 6 मौसमों को दर्शाने वाले भित्तिचित्रों से सजी हुई हैं. इस रविवार को नहीं मिलेगा यह सुविधा- जानकारी के लिए बता दें कि इस रविवार को इस सुंरग में पैदल घूमने की सुविधा नहीं मिलेगी. इस रविवार को सुरंग का सर्वे किया जाएगा और यह तय किया जाएगा कि किस तरह से जनता हो यहां बुलाया जा सकता है. इस सुरंग का प्रबंध देख रही केंद्र सरकार की इकाई अंतरराष्ट्रीय व्यापार संवर्धन संगठन (आइटीपीओ) के अधिकारियों ने बताया कि सुरंग के अंदर बनाई गई कलाकृतियां बेहद खूबसूरत हैं, हमने ये तय किया है कि जनता को भी इन कलाकृतियों को निहारने का मौका दिया जाना चाहिये.
पीएम मोदी ने दिया था सुझाव
सुरंग का उद्घाटन करते वक्त पीएम मोदी ने इन कलाकृतियों की भूरी-भूरी प्रशंसा की थी. उन्होंने ही यह सुझाव दिया था कि रविवार को कुछ घंटों के लिए यातायात को बंद कर आम जनता और स्कूली छात्रों को इन कलाकृतियों को निहारने का मौका दिया जाना चाहिए. आइटीपीओ के प्रबंध निदेशक एलसी गोयल ने बताया कि सुरंग के अंदर भित्तिचित्रों को हाथ से रंगा गया है और इस्पात की पतली चादर पर इन्हें बनाया गया है. सुरंग में हर 250 मीटर की दूरी पर इन भित्तिचित्रों का रंग बदला गया है.
यह भी पढ़ें: