प्रशांत विहार में धमाके पर केजरीवाल बोले, 'गृहमंत्री कृपया नींद से जागिए, अपनी जिम्मेदारी निभाइए'
Delhi Blast: उत्तर-पश्चिम दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में ब्लास्ट की घटना पर पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को घेरा है.
दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में गुरुवार सुबह धमाका हो गया. इसमें एक शख्स घायल हो गया. इस घटना पर दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) पर निशाना साधा है. केजरीवाल ने कहा कि बढ़ते अपराध से दिल्ली की जनता डर के साए में जी रही है.
अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "दिल्ली में मर्डर, रंगदारी, लूट और लगातार बढ़ते क्राइम से जनता पहले से ही डर के साये में है और आज एक धमाका भी हो गया. दिल्ली में आराम से और सुरक्षित जीने का सबको अधिकार है. गृहमंत्री अमित शाह जी, कृपया नींद से जागिए और अपनी जिम्मेदारी निभाइए.
दिल्ली में मर्डर, रंगदारी, लूट और लगातार बढ़ते क्राइम से जनता पहले से ही डर के साये में है और आज एक धमाका भी हो गया. दिल्ली में आराम से और सुरक्षित जीने का सबको अधिकार है. गृहमंत्री अमित शाह जी, कृपया नींद से जागिए और अपनी जिम्मेदारी निभाइए."
दिल्ली में मर्डर, रंगदारी, लूट और लगातार बढ़ते क्राइम से जनता पहले से ही डर के साये में है और आज एक धमाका भी हो गया।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 28, 2024
दिल्ली में आराम से और सुरक्षित जीने का सबको अधिकार है। गृहमंत्री अमित शाह जी, कृपया नींद से जागिए और अपनी जिम्मेदारी निभाइए। https://t.co/ZfLP77qD9Y
दिल्ली पुलिस का बयान
दिल्ली पुलिस पीआरओ अडिश्नल सीपी संजय कुमार त्यागी ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, ''आज सुबह 11.47 बजे प्रशांत विहार थाने को सूचना मिली कि बंसीवाला स्वीट के पास धमाका हुआ है. पूरा पुलिस स्टाफ वहां पहुंचा है. टीम वहां पहुंची तो देखा कि आसपास धमाका सामान बिखरा हुआ था और एक व्यक्ति को मामूली चोट आई थी. पुलिस की तमाम टीम, स्पेशल सेल, फॉरेंसिक की टीम सब मौके पर है. धमाके के कारणों की जांच की जा रही है. जैसे ही पता चलेगा, अवगत करा देंगे."
एक महीने पहले हुए ब्लास्ट जैसा ही है पैटर्न
सूत्रों के मुताबिक इस ब्लास्ट का पैटर्न बिल्कुल वैसा ही है जैसा प्रशांत विहार में CRPF स्कूल की दीवार के पास ब्लास्ट हुआ था. उस ब्लास्ट में भी मौके से सफेद पाउडर मिला था. वैसा ही पाउडर यहां भी मिला है. फिलहाल FSL की टीम मौके से सुबूत जुटा रही है. रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा आखिरकार ये सफेद पाउडर क्या था. प्रशांत विहार ब्लास्ट मामले में NSG की टीम भी मौके पर पहुंची है.
ये भी पढ़ें- कंपनी के पैसों को देख लालच में आया कैश कलेक्शन एजेंट, जीजा के साथ मिल कर बनाया ये प्लान