Delhi News: प्रताप नगर में पुरानी बिल्डिंग का छज्जा गिरने से मासूम की मौत, मकान मालिक फरार
Balcony Collapse in Delhi: दिल्ली के प्रताप नगर इलाके में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक पुराने मकान का छज्जा अचानाक गिर गया. इस मामले में पुलिस ने मकान मालिक पर FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Delhi News Today: राजधानी दिल्ली के प्रताप नगर में पुरानी बिल्डिंग की छत का हिस्सा गिरने से एक बच्चे की मौत हो गयी. हादसे के समय 6 साल का बच्चा छत पर खेल रहा था और अचानक छत ढहने से हादसे का शिकार हो गया.
बच्चे को आनन- फानन में GTB अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने चिकित्सीय परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया. मृतक बच्चे के पिता संतोष एक फैक्ट्री में मजदूर हैं. पीड़ित परिवार इस बिल्डिंग में बीते 6 महीने से किराए पर रह रहा है.
पड़ोसियों ने लगाए गंभीर आरोप
मकान मालिक इसी बिल्डिंग में ग्राउंड फ्लोर पर रहता है, उसके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस घटना के बाद पीड़ित परिवार में मातम पसरा हुआ है. पड़ोसियों ने मकान मालिक पर किराए के जरिये पैसा कमाने और बिल्डिंग की मरम्मत ना कराने के आरोप लगाए हैं.
बच्चे के पिता संतोष का कहना है कि वो इस मकान का 2500 रुपये किराया देते हैं, उनका इकलौता बच्चा था. हादसे के समय वो ड्यूटी पर थे और घर पर बच्चा और उसकी मां ही थी. उन्हें इसके बारे में जानकारी पड़ोसियों के फोन करने चली.
बच्चे की मां का इस हादसे के बाद रो रो कर बुरा हाल है. पूरे मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है. मौके पर बैठी बच्चे की मां बार-बार बेहोश हो जाती है. पीड़ित मां अपने बच्चे को याद कर रो रही है, मौके पर मौजूद पड़ोसी पीड़ित मां को सांत्वना दे रहे हैं और मकान मालिक पर कई गंभीर आरोप लगा रहे हैं.
मकान मालिक फरार
इस हादसे को लेकर मकान मालकिन ममता ने बताया कि बच्चा छज्जे पर लटक कर सबको बुला रहा था, जिससे छज्जे के साथ वह भी नीचे गिर गया. मकान मालकिन ने बताया कि हादसे के समय वह घर पर नहीं थी. मकान मालिक राम जी लाल अभी फरार बताया जा रहा है.
प्रत्यक्षदर्शी ने क्या कहा?
इसी मोहल्ले में रहने वाली सीमा का कहना है कि वही बच्चे को आनन फानन में हॉस्पिटल ले गई थी, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उनका कहना है कि इस हादसे की वजह से बच्चे के शरीर से बहुत खून बह रहा था और उनका भी पूरा कपड़ा खून से भीग भी गया.
पड़ोसी ने जताई दोबारा दुर्घटना की आशंका
इसी मकान के ठीक बगल वाले घर में संध्या रहती हैं. संध्या ने अपनी छत और दुर्घटनाग्रस्त घर की दीवार दिखाते हुए बताया कि छज्जे की ईंटें और लोहे का हिस्सा हमारे छत पर आकर गिरी है. उन्होंने बताया कि मकान मालिक राम जी लाल के परिवार में सभी कमाते हैं, लेकिन हमारे कई बार कहने के बावजूद इन लोगों ने मरम्मत नहीं करवाई.
पड़ोस में रहने वाली संध्या ने बताया कि छज्जा कमजोर था तभी गिरा और बच्चे की मौत हुई. उन्होंने आशंका जताई कि अब कहीं अगर दीवार गिरेगी तो हम लोगों को भी परेशानी हो सकती है. संध्या के मुताबिक, पैसे की लालच की वह घर की मरम्मत नहीं करवा रहे हैं और लगातार किरायेदार बढ़ते ही जा रही हैं.
ये भी पढ़ें: Delhi News: दिल्ली में जल्द शुरु होगी 'मोहल्ला बस', महिलाओं के लिए रिजर्व होंगी इतनी सीटें, जानें सबकुछ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

