Delhi Election Result 2025: दिल्ली के मुंडका पहुंचे प्रवेश वर्मा, कहा- 'BJP सरकार देहात सहित पूरी...'
Pravesh Verma: बीजेपी नेता और विधायक प्रवेश वर्मा ने मुंडका सहित दिल्ली देहात के लोगों का बीजेपी को जिताने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि हम दिल्ली को सुंदर राजधानी बनाएंगे.

Pravesh Verma BJP: नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव जीतने के एक दिन बाद बीजेपी विधायक प्रवेश सााहिब सिंह वर्मा पहली बार अपने पैतृक गांव मुंडका पहुंचे. मुंडका में उन्होंने लोगों से कहा कि बाहरी दिल्ली की सभी सीट बीजेपी ने जीती है.
आपको मैं धन्यवाद देता हूं. आपने हमें जिताया है. सभी विधायक मिलकर काम करेंगे. बीजेपी सरकार के सामने बहुत सारी चुनौतियां हैं. हम दिल्ली को सुंदर राजधानी बनाएंगे.
'साहिब सिंह वर्मा के अधूरे काम होंगे पूरे'
नई दिल्ली विधानसभा सीट जीतने वाले प्रवेश वर्मा ने कहा, "पार्टी ने, हमारे प्रधानमंत्री ने मुझे नई दिल्ली से चुनाव लड़ने का मौका दिया, मैं उनका धन्यवाद करता हूं. बीजेपी के सभी नवनिर्वाचित विधायकों को बधाई. हमारी सरकार दिल्ली देहात, पूरी दिल्ली, सभी कॉलोनियों के लिए अच्छे काम करेगी."
उन्होंने आगे कहा, "डॉ. साहिब सिंह वर्मा द्वारा जो काम, जो सपने अधूरे रह गए थे, उन्हें पूरा किया जाएगा. हम प्रधानमंत्री मोदी के विजन को आगे बढ़ाएंगे. काम बहुत है, चुनौतियां बहुत हैं. हम उन सभी को पार करेंगे. हम दिल्ली को एक बहुत खूबसूरत राजधानी बनाएंगे, जिस पर हम सभी को गर्व हो."
नई दिल्ली से केजरीवाल हरा प्रवेश बने विधायक
दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा को नई दिल्ली विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है. चुनाव आयोग ने शनिवार को नई दिल्ली सीट से प्रवेश वर्मा को विजेता घोषित किया है. उसके बाद उन्हें दिल्ली के अगले सीएम के लिए प्रबल दावेदार माना जा रहा है. वह चुनाव जीतने के बाद सबसे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिले थे.
बता दें कि नई दिल्ली सीट से जीतकर शीला दीक्षित तीन बार सीएम बनीं थी. उसी सीट से चुनाव जीतकर अरविंद केजरीवाल भी तीन बार दिल्ली के सीएम बने.
यह भी पढ़ें: Delhi Election Result 2025: दिल्ली के मुस्लिम मतदाता किसके साथ? 6 में से पांच सीटों पर इस पार्टी का दबदबा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
