Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सोमवार को मोदी सरकार पर आरोप लगाया था कि वो मुझे झूठे मामलों में फंसाना चाहते हैं. उनके इस आरोपों का जवाब देते हुए पश्चिमी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा (Pravesh Verma) ने दिल्ली के सीएम पर पलटवार किया है. उन्होंने अपने पोस्ट एक्स में लिखा है कि जब आपके काम ही फंसने वाले हैं तो जांच एजेंसियां तो अपना काम करेंगी ही न. उन्होंने तंज कसते हुए लिखा है कि आपने आप के कई और नेताओं को भी निर्दोष बताया था. 


क्या है प्रवेश वर्मा के पोस्ट में


बीजेपी के सांसद प्रवेश वर्मा ने अपने पोस्ट में लिखा है कि अरविंद जी कोई किसी को नहीं फंसाता... फंसने-फंसाने का काम सब अपने कर्मों का होता है. अब जब आपके कर्म ही फंसने के हैं, तो कानून और जांच एजेंसियां तो अपना काम करेंगी ही. इससे पहले सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह भी आपकी नजर में निर्दोष थे, लेकिन शराब और हवाला के भ्रष्टाचार ने उसे फंसा दिया ना.



CM ने मोदी सरकार पर लगाए थे ये आरोप 


16 अक्टूबर को सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने एक ट्वीट में लिखा था कि साल 2015 की घटना है. मोदी सरकार 2015 से मुझे झूठे केसों में फंसाने की कोशिश कर रही है. लोगों पर तरह-तरह के दबाव बना कर उन्हें मेरे खिलाफ बयान देने के लिए कहा जाता है. कई लोगों को तो यातनाएं भी दी गईं. प्रधानमंत्री जी देश के लिए काम करने के बजाय 24 घंटे अपने विरोधियों को झूठे मामलों में फंसाने के षड्यंत्र बनाते रहते हैं.


खुद को बचा नहीं पाएंगे दिल्ली के सीएम


दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने भी दिल्ली सरकार की आबकारी नीति का जिक्र करते हुए लिखा था कि  अगर ईडी की जांच में आदमी पार्टी दोषी पाई गई तो तय है कि इसके संस्थापक भी दोषी माने जाएंगे. ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद को बचा नहीं पाएंगे. जांच एजेंसियां अपना काम कर रही हैं. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुरूप उसे अपना काम करने दीजिए. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमने आम आमदी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और सीएम अरविंद केजरीवाल से यह नहीं कहा था कि वो मंदिर, मस्जिद, स्कूल और गुरुद्वारे के पास शराब की दुकानें खोलें.


यह भी पढ़ें: अरविंदर सिंह लवली का केंद्र-दिल्ली सरकार पर हमला, कहा- 'नफरत फैलाना BJP का एजेंडा', AAP पर जिम्मेदारी से भागने का आरोप